बालासोर में मॉब लिंचिंग, मुस्लिम युवक को कथित गौरक्षकों ने मार डाला
Balasore Mob Lynching: पुलिस ने पहले इस मामले में गौहत्या रोकथाम कानून के तहत शिकायत दर्ज की थी. हालांकि इसमें कथित हमले का जिक्र नहीं था. बाद में मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या का भी मामला दर्ज किया गया.

ओडिशा के बालासोर में कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोप है कि पीड़ित एक पिकअप वाहन में गाय और कुछ मवेशी लेकर जा रहा था. भीड़ ने कथित तौर पर वाहन को रोका. उसमें मवेशी ले जाने का विरोध किया. फिर कथित तौर पर वाहन के ड्राइवर और हेल्पर को पीटा गया. आरोप है कि हेल्पर पर जानलेवा हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पीड़ित को धार्मिक नारे लगाने के लिए कह रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार, 14 जनवरी की सुबह 5 बजे की है. पुलिस ने पहले इस मामले में गौहत्या रोकथाम कानून के तहत शिकायत दर्ज की थी. जिसमें गाड़ी के ड्राइवर और मालिक को आरोपी बनाया गया था. हालांकि इसमें कथित हमले का जिक्र नहीं था. बाद में मृतक हेल्पर के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या का भी मामला दर्ज किया गया. मृतक की पहचान एसके मकंदर मोहम्मद के रूप में हुई है.
वाहन से गाय मिलने का दावापुलिस की शुरुआती FIR के मुताबिक मवेशियों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन जयदेव कस्बा की ओर जा रहा था. ड्राइवर लापरवाही से उस गाड़ी को चला रहा था. FIR में कहा गया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ा था, जिसके बाद वह पलट गई. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था और कथित तौर पर एक गाय मौके पर मिली. शिकायत में आगे बताया गया है कि गाय को एक गौशाला ले जाया गया, वहीं वाहन को पुलिस थाने लेकर जाया गया.
पांच आरोपी हिरासत मेंइसके बाद बुधवार शाम को मृतक हेल्पर के भाई ने एक और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पांच लोगों ने सड़क पर वाहन को रोका और उसके भाई पर जानलेवा हथियारों से हमला किया. शिकायत में आगे कहा गया है कि थोड़ी देर बाद पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. फिर पीड़ित को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज किया है. यह भीड़ द्वारा की गई हत्या से संबंधित है.
यह भी पढ़ें- कॉलेज ड्रॉपआउट बेटा मम्मी के साथ मिलकर चला रहा था 4200 फर्जी अकाउंट, असली खेल और भी बड़ा
पुलिस के मुताबिक दूसरी FIR के मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई और भी इस घटना में शामिल था.
वीडियो: बांग्लादेश में दो और हिन्दू की हत्या, आरोपी ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो गए

.webp?width=60)

