The Lallantop
Advertisement

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, कॉन्स्टेबल की जान चली गई

Noida Police Team Attacked in Ghaziabad: इलाज के दौरान कॉन्सटेबल सौरभ को मृत घोषित कर दिया गया. सौरभ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही शामली ज़िले के रहने वाले थे और वर्तमान में नोएडा में तैनात थे. पुलिस ने और क्या बताया?

Advertisement
Noida Police Team Attacked in Ghaziabad
DCP (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मामले की जानकारी दी है. (फ़ोटो- आजतक)
pic
मयंक गौड़
font-size
Small
Medium
Large
26 मई 2025 (Published: 07:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा पुलिस की एक टीम पर हुए हमले में कॉन्स्टेबल सौरभ की जान चली गई है. पुलिस की टीम गाजियाबाद (Ghaziabad) के नाहल गांव में एक वॉन्टेड आरोपी को पकड़ने गई थी. वहीं से लौटते वक़्त क़रीब आठ से दस बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया (Noida Police Team Attacked in Ghaziabad). पुलिस उन सभी की तलाश में जुटी हुई है.

घटना ग़ाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की है. रविवार, 25 मई की देर रात नोएडा फेस-2 की पुलिस टीम बदमाश कादिर उर्फ़ मंटा को गिरफ़्तार करने पहुंची थी. कादिर लूट के एक मामले में वॉन्टेड है.

उसकी गिरफ़्तारी करने के बाद पुलिस गांव से निकल ही रही थी, तभी क़रीब उसके 8-10 साथियों ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके तुरंत बाद फ़ायरिंग भी शुरू हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी की. लेकिन इसी दौरान कॉन्स्टेबल सौरभ के सिर में एक गोली लग गई.

इससे सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, सौरभ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही शामली ज़िले के रहने वाले थे और वर्तमान में नोएडा में तैनात थे.

saurabh goyal
मृतक कॉन्स्टेबल सौरभ गोयल. (फ़ोटो- आजतक)

ये भी पढ़ें- बिहार: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसवाले घायल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौक़े पर पहुंची. इस बीच, फ़ायरिंग और अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपी कादिर अपने साथियों के साथ मौक़े से फरार हो गया. पुलिस कादिर और उसके साथियों को ढूंढने में लगी है.

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, DCP (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पत्थरबाज़ी के चलते 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत ख़तरे से बाहर है.

ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा और उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पुलिस की नई गाइडलाइन, 'तू' की जगह अब 'आप' कहना होगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement