The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Bhagalpur Villagers Attacked Police Stone Pelting Tejashwi Yadav

बिहार: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसवाले घायल

Bhagalpur Stone Pelting: पुलिस का कहना है कि वो एक झगड़े को सुलझाने के लिए वहां गए थे. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए और पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. हालांकि गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने पहले बच्चों पर डंडा चलाया.

Advertisement
Bhagalpur Police Attacked by Villagers
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
निभाष मोदी
font-size
Small
Medium
Large
16 मार्च 2025 (Updated: 16 मार्च 2025, 02:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के भागलपुर जिले के एक गांव में पुलिस (Bihar Police) की गश्ती टीम पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि वो एक झगड़े को सुलझाने के लिए वहां गए थे. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए और पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. मामला बच्चों के किसी विवाद से जुड़ा था. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, ग्रामीणों ने दावा किया है कि बच्चे जब होली खेल रहे थे तब पुलिस ने उनको डंडे से मारा.

घटना 15 मार्च की शाम तकरीबन सात बजे की है. पुलिस के मुताबिक, अंतीचक थाना के कासड़ी गांव में बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद जल्द ही बड़ों तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में बहस होने लगी और फिर माहौल बिगड़ गया. लोग आपस में भिड़ गए. पुलिस को जानकारी मिली तो पट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. आरोप है कि उनके पहुंचते ही बच्चे उन पर गिट्टी पत्थर फेंकने लगे. कुछ देर बाद बड़े लोग भी इसमें शामिल हो गए. 

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का अलग दावा है. उनका कहना है कि बच्चे आपस में होली खेल रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी आई. पुलिस ने एक-दो बच्चों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया. तभी ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिसवालों पर और पुलिस के वाहन पर ईट-पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर, तीन सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान इस प्रकार है-

  • धरनाथ राय- सब इंस्पेक्टर .
  • रंजीत कुमार- सिपाही.
  • अमित कुमार- सिपाही.
  • रोहित रंजन- सिपाही.
  • प्रीतम कुमार- चौकीदार.
वीडियो में क्या दिखा?

हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. ग्रामीण तब तक पथराव करते रहे जब तक पुलिस वहां से चली नहीं गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. पुलिसवाले पत्थरों से बचते हुए वहां से भाग रहे हैं. 

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इलाके में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है. अंतीचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 25 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी कानून का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

कहलगांव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा,

पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नामजद और अज्ञात, सभी पर कार्रवाई होगी. बच्चो का विवाद ही घटना का मूल कारण है . 

उन्होंने आगे बताया कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकियों की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में शादी में पहुंचा था ड्रग माफिया, पकड़ने गए ASI पर हुआ हमला, मौत हो गई

वीडियो: नीतीश कुमार पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव? बिहार को खटारा नहीं नई गाड़ी...

Advertisement