'बीवी का असिस्टेंट हूं', नोएडा के शख्स के LinkedIn प्रोफाइल ने महफिल लूट ली
नोएडा के अनिल बवेजा ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपना करेंट जॉब टाइटल कुछ अलबेले ढंग से लिखा है. उनका जॉब टाइटल है 'Assistant to my wife'. अनिल की ये सिंपल और ह्यूमरस चॉइस लोगों को हंसाने के साथ-साथ इंस्पायर भी कर रही है.

सोशल मीडिया और मीम्स की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ कैची वायरल होता रहता है. ऐसा कॉन्टेंट बनाने वाले लोग भी अपनी रीच बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं. रीच एक मोटिवेशन की तरह काम करती है. जिससे लोग कुछ अतरंगी करने के लिए प्रेरित होते हैं. ऐसा ही एक लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है, जो प्रोफेशनल लाइफ की कठोरता को एक हल्के-फुल्के अंदाज में चिढ़ा जैसा रहा है. नोएडा के एक सज्जन ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपना करेंट जॉब टाइटल कुछ अलबेले ढंग से लिखा है. उनका जॉब टाइटल है 'Assistant to my wife'. जी हां, आपने सही पढ़ा. अब उनका ये टाइटल सोशल मीडिया पर वायरल है.
इन सज्जन का नाम अनिल बवेजा है. इन्होंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा का समय बिताया. हौंडा कार्स इंडिया में मार्केटिंग एंड स्ट्रैटेजी के ऑपरेशन हेड तक पहुंचे. इसके बाद एक कार कंपनी में जनरल मैनेजर बने. लेकिन अगस्त 2023 में उन्होंने अपना प्रोफाइल अपडेट किया और ये मजेदार टाइटल जोड़ दिया. उन्होंने अपने आप को 'Assistant to my wife' बताया है. नतीजा? उनकी प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो गया.
लिंक्डइन, जहां लोग आमतौर पर 'सीनियर कंसल्टेंट' या 'ग्लोबल हेड' जैसे भारी-भरकम टाइटल्स से अपनी अचीवमेंट्स दिखाते हैं. वहां अनिल की ये सिंपल और दिलचस्प चॉइस लोगों को हंसाने के साथ-साथ इंस्पायर भी कर रही है. रेडिट के 'लिंक्डइन लुनेटिक्स' कम्युनिटी में ये पोस्ट शेयर हुआ, और कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "नॉट अ लुनाटिक, अ लेजेंड!" मतलब, ये पागल नहीं, लीजेंड है.

दूसरे ने कहा,
"Honest guy for once."

एक और कॉमेंट था, "फुल टाइम रोल बिना किसी छुट्टी और कई सारे पर्क्स के साथ."

हंसी-मजाक के बीच कई यूजर्स ने अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. एक ने लिखा, “ये मेरे पति का जॉब भी है. परफॉर्मेंस रिव्यू थोड़ा अजीब हो जाता है."
लेकिन सबसे मजेदार कॉमेंट ये था, “ये आदमी मेरा ड्रीम जॉब जी रहा है. अगर ये पागल है, तो मैं भी हूं.” इस यूजर ने आगे बताया कि वो अपनी वाइफ को महीने में एक बार कहते हैं कि वो जॉब छोड़कर स्टे-एट-होम हसबैंड बन जाएंगे. और इसके लिए वो काफी सेविंग्स कर रहे हैं, ताकि जल्दी रिटायर होकर घर पर ही काम कर सकें.
अनिल का ये स्टेप न सिर्फ ह्यूमर दिखाता है, बल्कि मॉडर्न लाइफस्टाइल की एक झलक भी देता है. जहां ज्यादातर लोग करियर गैप को 'कंसल्टेंसी' या 'सबेटिकल' कहकर छिपाते हैं, वहीं अनिल ने इसे ओपनली और मजाकिया अंदाज में स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंडिंग हो गया है, और लोग इसे 'ह्यूमिलिटी एट इट्स बेस्ट' बता रहे हैं. क्या पता, ये टाइटल अनिल के लिए नेक्स्ट जॉब का दरवाजा खोल दे, क्योंकि हायरर्स को हंसाने का टैलेंट तो कम ही लोगों में होता है!
वीडियो: सोशल लिस्ट: डूबा-डूबा Original कौन सा और Fake कौन सा? बालवीर के इस Character के Duplicate Viral