The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • IndiGo passenger pays for window seat gets wall instead

'बादल इम्पोर्टेंट है' सोचकर इंडिगो फ्लाइट की विंडो सीट बुक की, प्लेन में गया तो वहां खिड़की ही नहीं थी

प्रदीप ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन में फ्लाइट बुक करते समय उन्होंने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे. लेकिन उड़ान वाले दिन जब वह अपनी सीट पर पहुंचे तो उन्हें विंडो सीट तो मिल गई, लेकिन बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़की नहीं मिली. वहां तो दीवार बनी थी.

Advertisement
IndiGo passenger window gets a wall
पैसेंजर ने विडो सीट के लिए पैसे दिए थे. पर उन्हें सिर्फ दीवार मिली. (फोटो-एक्स)
pic
रितिका
11 फ़रवरी 2025 (Published: 08:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हवाई यात्रा का अनुभव हर कोई लेना चाहता है. इसे और यादगार बनाने के लिए लोग विंडो सीट की चाहत रखते हैं. भले इसके लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़े, क्योंकि बादल बहुत इम्पोर्टेंट है. लेकिन क्या हो जो विंडो सीट बुक करने के बाद जब आप प्लेन में पहुंचें तो वहां नजारे के नाम पर दीवार मिले. एक पैसेंजर का दावा है कि इंडिगो की फ्लाइट में उसके साथ यही हुआ.

हाल ही में इस पैसेंजर ने अपना ये अनुभव साझा किया. इनका नाम प्रदीप मुथू हैं. वो स्टार स्पोर्ट तमिल के क्रिकेट कॉमेंटेटर हैं. प्रदीप ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन में फ्लाइट बुक करते समय उन्होंने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे. लेकिन उड़ान वाले दिन जब वह अपनी सीट पर पहुंचे तो उन्हें विंडो सीट तो मिल गई, लेकिन बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़की नहीं मिली. वहां तो दीवार बनी थी.

इसके बाद प्रदीप ने एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए लिखा,

“Dei @IndiGo6E  मैंने विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे. लेकिन खिड़की कहां है?”

तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रदीप अपनी सीट पर बैठे हैं. और वहां खिड़की की बजाय सिर्फ दीवार है. जहां से वो बाहर का कोई नजारा नहीं देख सकते. 

प्रदीप की इस पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बेस्ट डील्स नाम के एक अकाउंट ने लिखा,"भाई तुम्हें अपने साथ ड्रिल मशीन लेकर जाना चाहिए था."

IndiGo Passenger Pays For Window
प्रदीप की पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स 

रेवा नाम के एक यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा, “ज्यादातर इंटरनेशनल फ्लाइट्स आमतौर पर पहले ही बता देती हैं कि विंडो सीट पर खिड़की नहीं है. इंडिगो को इसे ठीक करना चाहिए.”

indigo
इंडिगो को सुझाव दिए गए.

प्रदीप की पोस्ट पर कई और लोगों ने भी अपने-अपने इंडिगो के अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने भी कॉमेंट किया और प्रदीप से फ्लाइट डिटेल्स मांगी ताकि आगे वो उनकी मदद कर सके. आपका इस मामले में क्या कहना है हमें कॉमेंट करके जरूरत बताएं.

वीडियो: रनवे के पास बिठाकर खाना खिलाया था, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी जुर्माना लग गया

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement