The Lallantop
Advertisement

बिना गोलाबारी के गुज़री 11-12 मई की रात... सीजफायर के बाद सीमावर्ती शहरों में कैसे हैं हालात?

Normalcy In Border Area: सबसे ज़्यादा गोलाबारी और सीज़फायर उल्लंघन झेलने वाले पुंछ में भी कोई शेलिंग नहीं रिपोर्ट की गई. दो दिन पहले ही पूंजी के पास सूरन कोट इलाके में सीमापार से गोले दागे गए थे. पंजाब, राजस्थान से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं.

Advertisement
No shelling Reported On The Indian Borders On 11-12 Midnight, Situation Seems Normal On Borders
पठानकोट में भी सामान्य दिखे हालात. (फोटो- ANI)
pic
रिदम कुमार
12 मई 2025 (Published: 11:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Ceasefire) के बीच शनिवार 10 मई को सीज़फायर एलान के बाद 11-12 मई की दरमियानी रात सीमाओं पर शांति (Normalcy In Border Area) रिपोर्ट की गई. पूरी रात के दौरान इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) से लगे इलाकों में लोगों ने शांति की रात बिताई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में आर्मी के हवाले से कहा गया है कि शनिवार की रात सीमापार से गोलाबारी की कोई घटना नहीं रिपोर्ट की गई. बीते 19 दिनों में यह पहली बार है जब सीमावर्ती इलाकों में रात शांति से बीती.

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज़्यादा गोलाबारी और सीज़फायर उल्लंघन झेलने वाले पुंछ में भी कोई शेलिंग नहीं रिपोर्ट की गई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि अब हमले के बाद शहर छोड़कर गए लोग वापस आ सकते हैं.

pooch
घाटी में सामान्य दिखे हालात. (फोटो- इंडिया टुडे)

श्रीनगर की डल झील में भी शांति दिखी. यहां भी लोग अपने काम पर लौटते हुए दिखाई दिए. 

adsf
जम्मू सिटी. (फोटो- वीडियो ग्रैब)

जम्मू सिटी में भी रोज़ाना के काम पहले की तरह ही होते दिखे. लोग मंडी में सब्ज़ियां खरीदते हुए दिखे. सड़कों पर लोगों से भरी बसें सामान्य तौर पर चलती हुई दिखीं. 

जैसलमेर में भी सामान्य दिन

राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से लगते जैसलमेर में हालात 12 मई की सुबह सामान्य दिखे. यहां भी दुकानें खुलीं. लोग अपने-अपने कामों पर जाते हुए दिखाई दिए. यहां के एक लोकल शख़्स ने ANI से कहा, “वहां भी सब सामान्य है. मार्केट खुली है. दिन के वक्त कोई दिक्कत नहीं है. दुकान शाम 7:30 बजे बंद हो जाती हैं. रोज़ाना का जीवन प्रभावित नहीं हुआ है.”

ads
जैसलमेर में खुलीं दुकानें. (वीडियो ग्रैब)

राजस्थान के बाड़मेर में सड़कों पर काफी भीड़ दिखाई दी. गाड़ी, ट्रक, ट्रैक्टर आदि सामान्य दिनों की तरह चलते हुए दिखे. 

as
बाड़मेर की सड़कों पर भीड़. (वीडियो ग्रैब)

अमृतसर में सामान्य दिन की शुरुआत हुई. एयरपोर्ट पर हालात सामान्य ही दिखे. यहां सुरक्षाकर्मी मुस्तैद नज़र आए. उधर, फिरोजपुर में सड़कों पर चहल-पहल दिखाई दी. दुकानें भी खुलीं. 

Dk
अमृतसर एयरपोर्ट. (वीडियो ग्रैब)

बॉर्डर के इलाके ही नहीं चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में भी स्थिति सामान्य ही दिखी. इस शहरों में कई रविवार 12 मई को ही कई ब्लैकआउट जैसे प्रतिबंध हटा लिए गए थे. 

P
पंजाब का फिरोज़पुर. (वीडियो ग्रैब)

चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, “हालात सामान्य हैं. रोज़ाना की चीज़ें पहले की तरह शुरू हो गई हैं. दुकानों आदि खोलने की इजाज़त दे दी गई है. लोगों को किसी भी तरह की फर्ज़ी ख़बर से बचने की सलाह दी गई है.”

वीडियो: Pakistan के DGMO ने फोन पर भारत से क्या अपील की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement