दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाली इन गाड़ियों पर बैन, सरकार ने लोगों से माफी मांगी
दिल्ली में जारी प्रदूषण संकट के बीच 16 दिसंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण को लेकर दिल्लीवासियों से माफी मांगी है. साथ ही कहा कि इसे ठीक करना इतना आसान नहीं है.

दिल्ली की जहरीली हवा अब सरकार को भी महसूस होने लगी है. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'सीवियर' कैटेगरी में बना हुआ है. लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. इस बीच 16 दिसंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण को लेकर दिल्लीवासियों से माफी मांगी है. साथ ही कहा कि इसे ठीक करना इतना आसान नहीं है. मंत्री सिरसा ने घोषणा की कि गुरुवार, 18 दिसंबर से दिल्ली में बाहर से आने वाले केवल BS-VI वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यानी इससे नीचे की कैटेगरी के वाहनों का दिल्ली में आना मना है.

मंत्री सिरसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI को कम करना असंभव है. मैं दिल्ली में प्रदूषण के लिए माफी मांगता हूं. हम बेईमान आम आदमी पार्टी की सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हर दिन AQI को कम कर रहे हैं. ये प्रदूषण की बीमारी हमें AAP ने दी है, और हम इसे ठीक करने का काम कर रहे हैं."
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने नए कदम उठाए हैं. मंत्री सिरसा ने घोषणा की कि गुरुवार, 16 दिसंबर से दिल्ली में बाहर से आने वाले केवल BS-VI वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. साथ ही, वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) न होने पर पेट्रोल पंपों पर वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा.
सिरसा ने आगे कहा,
“आज का AQI 363 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है, और पिछले 10 वर्षों से ये इसी स्तर पर बना हुआ है. पिछले साल इसी दिन AQI 380 था, जबकि आज ये 363 है.”

मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए कदम के बारे में बताते हुए कहा,
“दिल्ली में डीजल जनरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. सभी को CAQM मानकों का पालन करने और कैटेलिटिक कनवर्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक 32 जनरेटरों की जांच की गई और गैर-अनुपालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में लकड़ी जलाने से होने वाले प्रदूषण का समाधान किया गया है. सरकार ने सुरक्षा गार्डों को 10,000 हीटर दिए हैं, ताकि उन्हें अब लकड़ी जलाने की जरूरत न पड़े और प्रदूषण कम हो. मंजिंदर सिंह सिरसा ने AAP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,
ब्रिटेन, कनाडा ने जारी की एडवाइजरी“मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं... दिसंबर में आपके कितने क्लीन डेज थे?... हमने कचरे के पहाड़ों को सफलतापूर्वक 15 मीटर तक कम कर दिया है. आंकड़ों में कहें तो 202 एकड़ कचरे के ढेर थे, और हमने 45 एकड़ को पूरी तरह साफ कर दिया है. उन पर पौधे लगाने शुरू कर दिए गए हैं, और 7 एकड़ में घना जंगल उग रहा है. 202 एकड़ में से हमने 45 एकड़ को रिक्लेम कर लिया है. 10 महीनों में ये हमारी उपलब्धि है. जो आपकी पार्टी 11 सालों में नहीं कर पाई.”
दिल्ली के हवा की बिगड़ती सेहत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बनने लगी है. 15 दिसंबर को ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इन देशों ने अपने नागरिकों को उत्तर भारत, खासकर दिल्ली-NCR की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है.
सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली-NCR यात्रा की योजना बना रहे लोगों से एयर क्वालिटी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. वहीं ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने अपने एडवाइजरी में गर्भवती महिलाएं, दिल और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को भारत यात्रा से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा है.
सिंगापुर और ब्रिटेन के साथ-साथ कनाडा ने भी दिल्ली यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो यात्रा की प्लानिंग कर रहे हों तो नियमित रूप से एयर क्वालिटी की निगरानी करें.
कोहरे से 228 फ्लाइट्स रद्दप्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आई है. इसके चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. 15 दिसंबर को खराब विजिबिलिटी के चलते अलग-अलग एयरलाइंस की 228 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गईं. और पांच उड़ानों को तय गंतव्य के बजाय दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक (DIAL) ने बताया कि उनके अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
वीडियो: दिल्ली वायु प्रदूषण पर सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ नारेबाज़ी, 'AQI-AQI' का वीडियो वायरल

.webp?width=60)

