The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • New York Times Reporter Sues Google, xAI, OpenAI Over Chatbot Training

Google और मस्क की xAI पर बड़ा मुकदमा, NYT के पत्रकार ने कॉपीराइट उल्लंघन का केस किया

लेखकों ने आरोप लगाया है कि AI कंपनियां उनकी किताबों को पायरेट कर रही हैं और इन्हें लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फीड करके ChatGPT, Grok, Gemini जैसे चैटबॉट्स को स्मार्ट बना रही हैं. और ये सब बिना उनकी परमिशन के किया जा रहा है.

Advertisement
New York Times Reporter Sues Google, xAI, OpenAI Over Chatbot Training
ये मुकदमा AI ट्रेनिंग में कॉपीराइट उल्लंघन के कई मामलों में से एक है, लेकिन इसमें xAI को पहली बार आरोपी बनाया गया है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
23 दिसंबर 2025 (Published: 11:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रसिद्ध इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टर जॉन कैरीरो ने सोमवार, 22 दिसंबर को कैलिफोर्निया की फेडरल कोर्ट में एक बड़ा मुकदमा दायर किया है. कैरीरो और पांच अन्य लेखकों ने एलन मस्क की कंपनी xAI, Anthropic, Google, OpenAI, Meta Platforms और Perplexity पर बड़ा आरोप लगाया है. आरोप है कि इन कंपनियों ने लेखकों की कॉपीराइट वाली किताबों को बिना अनुमति के चुराया और अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट्स को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया.

जॉन कैरीरो वही पत्रकार हैं जिन्होंने सिलिकॉन वैली की ब्लड-टेस्टिंग स्टार्टअप Theranos की धोखाधड़ी को बेनकाब किया था. उनकी किताब "Bad Blood" इस खुलासे पर ही आधारित है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कैरीरो और बाकी लेखकों ने आरोप लगाया है कि AI कंपनियां उनकी किताबों को पायरेट कर रही हैं और इन्हें लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फीड करके ChatGPT, Grok, Gemini जैसे चैटबॉट्स को स्मार्ट बना रही हैं. और ये सब बिना उनकी परमिशन के किया जा रहा है.

मस्क की xAI पहली बार आरोपी

ये मुकदमा AI ट्रेनिंग में कॉपीराइट उल्लंघन के कई मामलों में से एक है, लेकिन इसमें xAI को पहली बार आरोपी बनाया गया है. लेखकों ने जानबूझकर क्लास एक्शन (सामूहिक मुकदमा) का रास्ता नहीं अपनाया, क्योंकि उनका मानना है कि क्लास एक्शन से कंपनियां आसानी से हजारों-हजारों दावों को बहुत कम कीमत पर निपटा लेती हैं. मुकदमे में कहा गया है,

"LLM कंपनियों को हजारों-हजारों मूल्यवान कॉपीराइट दावों को सस्ते दामों में खत्म करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए."

इसमें एक पुराना मामला भी जुड़ा है

अगस्त 2025 में एंथ्रोपिक ने लेखकों के साथ 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) का समझौता किया था, जिसमें लाखों किताबों की चोरी का आरोप था. लेकिन इस मुकदमे में लेखकों ने कहा कि इस सेटलमेंट से लेखकों को प्रति किताब सिर्फ 2% (कॉपीराइट एक्ट के अधिकतम 1.5 करोड़ रुपये) मिला. यानी बहुत कम. कैरीरो ने इसे एंथ्रोपिक का "ओरिजिनल सिन" (मूल पाप) बताया और कहा कि समझौता पर्याप्त नहीं था.

ये मामला फ्रीडमैन नॉर्मैंड फ्रीडलैंड लॉ फर्म के वकीलों ने दर्ज कराया है, जिसमें काइल रोश भी शामिल हैं. इन्हीं काइल रोश को 2023 में न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में जॉन कैरीरो ने प्रोफाइल किया था. नवंबर 2025 में एंथ्रोपिक क्लास एक्शन की सुनवाई के दौरान US डिस्ट्रिक्ट जज विलियम अल्सुप ने रोश द्वारा बनाई गई एक अलग लॉ फर्म की कड़ी आलोचना की. जज ने कहा कि इस फर्म ने लेखकों को समझा-बुझाकर सेटलमेंट से ऑप्ट-आउट करवाया ताकि उन्हें और बेहतर डील मिल सके.

वीडियो: ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने अब Russian Oil पर Elon Musk को क्यों लपेट लिया?

Advertisement

Advertisement

()