The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nepal Gen Z protestor caught filming reel in front of parliament

नेपाल की संसद जल रही थी, ये Gen Z ठुमके लगाकर इंस्टा रील बना रहा था

वीडियो के बैकग्राउंड में जलता हुआ संसद भवन दिख रहा है. उसी के सामने एक युवा लड़का डांस कर रहा है. वो गले में नेपाली झंडा लगाए, सफेद टी-शर्ट में ठुमके लगाते नजर आ रहा है.

Advertisement
Nepal Gen Z protestor caught filming reel in front of parliament
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को ‘हेलो गाइज’ बोलते हुए भी सुना जा सकता है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
9 सितंबर 2025 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gen Z प्रोटेस्ट के बीच नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई है. उनके साथ कई मंत्री भी इस्तीफा दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में नेपाल की संसद में घुसते प्रदर्शनकारियों का वीडियो भी शामिल था. नेपाली संसद भवन में आग लगाने के बाद भी Gen Z युवा रुकने वाले कहां? हवा में आंसू गैस के गोले फूट रहे हैं, लेकिन इनके स्मार्टफोन चालू हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा लड़का डांस रील बनाता दिखा.

वीडियो के बैकग्राउंड में जलता हुआ संसद भवन दिख रहा है. उसी के सामने एक युवा लड़का डांस कर रहा है. गले में नेपाली झंडा लगाए, सफेद टी-शर्ट में ये लड़का ठुमके लगाते नजर आ रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को ‘हेलो गाइज’ बोलते हुए भी सुना जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए.

वित्त मंत्री को पीटा

नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट ने 9 सितंबर को हिंसक रुख अपना लिया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने देश के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल तक को सड़क पर दौड़ा दिया. गुस्साई भीड़ ने उन्हें पीटकर अपनी भड़ास निकाली. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने 65 साल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को खींचा और लात-घूंसे मारे. वीडियो में दिख रहा है कि उल्टी तरफ से एक युवा प्रदर्शनकारी कूदकर मंत्री को नीचे गिरा देता है, जिससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वो एक दीवार से टकरा जाते हैं.

ये सब तब हुआ जब काठमांडू में कर्फ्यू लगा है. लेकिन प्रदर्शनकारियों को इस कर्फ्यू की कोई फिक्र नहीं है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है. नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स से बैन हटाने का भी फैसला किया है, लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधरे हैं. लोग अभी भी सड़कों पर हैं और हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सरकार के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध के कारण नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और असमानता के कारण है.

वीडियो: नेपाल में Gen-Z का प्रोटेस्ट जारी, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को किया आग के हवाले

Advertisement