The Lallantop
Advertisement

'अनसेफ फील करती है लड़कियां...', Honey Singh के गाने को लेकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा पहुंचीं हाईकोर्ट

Neetu Chandra ने आरोप लगाया है कि Yo Yo Honey Singh के नए गाने 'Maniac' में महिलाओं को ‘सेक्स ऑब्जेक्ट’ की तरह पेश किया गया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि गाने में अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए ‘भोजपुरी’ भाषा का सहारा लिया गया है.

Advertisement
Neetu Chandra reached Patna High Court against Honey Singh Maniac song ragini-vishwakarma bhojpuri
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने गाने के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
7 मार्च 2025 (Updated: 7 मार्च 2025, 08:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने फेमस रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हनी सिंह के नए गाने ‘मिनियक’ (Maniac) में महिलाओं को ‘सेक्स ऑबजेक्ट’ की तरह पेश किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि गाने में अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए ‘भोजपुरी’ भाषा का सहारा लिया गया है. गौरतलब है कि 40 वर्षीय नीतू चंद्रा ने 'गरम मसाला' और 'ट्रैफिक' जैसी हिंदी फिल्मों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है.

‘रागिनी’ और ‘अर्जुन’ भी शामिल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट में दायर याचिका में हनी सिंह के अलावा सिंगर रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी समेत कई लोगों का नाम है. जो इस गाने से जुड़े हुए हैं. हाल ही में रिलीज हुए हनी सिंह के पंजाबी गाने में भोजपुरी का कुछ हिस्सा भी शामिल है. जिसे अर्जुन अजनबी ने लिखा है और रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. नीतू चंद्रा ने कोर्ट से अपील की है कि गाने के विवादित हिस्सों में संशोधन के निर्देश दिए जाएं. रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट इस जनहित याचिका पर मार्च में सुनवाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Honey Singh के गाने में भोजपुरी का तड़का लगाने वाली Ragini Vishwakarma को कितना जानते हैं आप?

क्या बोलीं नीतू चंद्रा

मीडिया से बात करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा कि आजकल ऐसे-ऐसे गाने आ गए हैं जो लोगों को उत्साहित करते हैं कि वो लड़कियों और महिलाओं को कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

‘ऐसे गाने लगातार बजते रहते हैं और लोगों ने इसे इतना नॉर्मल मान लिया है कि उन्हें फील नहीं होता है कि ये गलत है. इस तरह के अभद्र और अश्लील गाने बजते रहते हैं. स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे, जिन्हें इन गानों का मतलब तक नहीं पता है. वे भी इन गानों पर रील बना रहे हैं. वो इन गानों पर नाच गा रहे हैं और उन्हें इन गानों की समझ तक नहीं है.’

नीतू ने कहा कि लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाते समय असुरक्षित महसूस करती हैं. इसलिए सरकार को इस तरह के गानों पर रोक लगानी चाहिए और इनका बायकॉट करना चाहिए. ये वीमेन सिक्योरिटी की बात है. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं नीतू चंद्रा ने भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का भी निर्देशन किया है.

वीडियो: ‘टीजर आने के बाद...’, हनी सिंह के साथ गाना गाने पर अब क्या बता गईं रागिनी विश्वकर्मा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement