The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Yo Yo Honey Singh New Song Maniac Who is the Ragini Vishwakarma sings Bhojpuri lines

Honey Singh के गाने में भोजपुरी का तड़का लगाने वाली Ragini Vishwakarma को कितना जानते हैं आप?

Yo Yo Honey Singh के नए गाने 'Maniac' की खूब चर्चा हो रही है. Ragini Vishwakarma ने इस गाने के भोजपुरी वाले हिस्से को गाया है. लेकिन कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा और हनी सिंह के साथ उनका संपर्क कैसे हुआ?

Advertisement
Yo Yo Honey Singh New Song Maniac Who is the Ragini Vishwakarma sings Bhojpuri lines
रागिनी विश्वकर्मा ने गाने के भोजपुरी वाले हिस्से को गाया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 फ़रवरी 2025 (Updated: 25 फ़रवरी 2025, 12:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जानेमाने सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के न्यू रिलीज सॉन्ग मेनियाक (Maniac) की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है (Yo Yo Honey Singh New Song). पंजाबी गाने में भोजपुरी का तड़का लोगों को भा रहा है. कुछ लोग गाने की लिरिक्स को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं. इन सबके इतर एक शख्सियत और हैं, जो इस गाने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. वो हैं-सिंगर रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma), जिन्होंने इस गाने के भोजपुरी वाले हिस्से को गाया है. लेकिन कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा और हनी सिंह के साथ उनका संपर्क कैसे हुआ?

‘नहीं पता था, हनी के साथ गाना है…’

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रागिनी विश्वकर्मा से हनी सिंह की टीम के एक सदस्य ने संपर्क किया था. रागिनी बताती हैं कि उन्हें सिर्फ इतना बताया गया कि उनका गाना बॉलीवुड में रिलीज होगा. उन्हें ये नहीं पता था कि वो हनी सिंह के साथ गाना गाने वाली है. रागिनी आगे बताती हैं,

‘इस गाने के लिए मुझे दो महीने पहले विनोद वर्मा का फोन आया था. उन्होंने कहा कि आपको बॉलीवुड में गाना है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि हनी सिंह के साथ गाना है. जब गाना पूरा फाइनल आ गया और टीजर आ गया तब मुझे बताया गया कि हनी सिंह के साथ गाना आ गया है.’

मंदिर में ‘मुंडन’ पर गाती हैं गाने

रिपोर्ट के मुताबिक, रागिनी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. वे बताती है कि उनके परिवार के सभी लोग मंदिर परिसर में ही ढोलक-हारमोनियम के साथ गाना गाते हैं. उससे मिले पैसे से घर खर्च चलता है. बता दें कि कोविड के दौरान उनके गाने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. लोगों ने उनकी आवाज को खूब पसंद किया, लेकिन उन्हें कोई बेहतर मंच नहीं मिला. जिससे वो अपने टैलेंट को दुनिया को सामने रख सके. भास्कर से बात करते हुए वे बताती हैं,

‘मेरा एक गाना वायरल हुआ. तब कई यूट्यूबर मिलने के लिए आए. वे 100-50 रुपया देकर गाना गवाते और चले जाते. फिर कुछ लोगों ने सलाह दी कि तुम अपना वीडियो खुद बनाओ- अपने चैनल पर चलाओ. मगर मुझे चैनल चलाना नहीं आता.’

ये भी पढ़ें: लोग कहते थे मेरा कमबैक नहीं होगा...हनी सिंह ने बादशाह-रफ्तार को सुना दिया

खेसारी ने भी किया था वादा

रागिनी ने बताया कि इससे पहले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी वादा किया था कि उनके साथ गाएंगे. ये बात और है कि खेसारी लाल ने दोबारा उनसे संपर्क नहीं किया. हनी सिंह के गाने के भोजपुरी हिस्से को लिखा है लिरिसिस्ट अर्जुन अजनबी ने. इस गाने में हनी सिंह के साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी नजर आई हैं. खबर लिखे जाने तक इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 26 मिलियन से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं. 

वीडियो: यो यो हनी सिंह ने बादशाह और रफ़्तार के साथ दिलजीत दोसांझ पर भी बात की, शायरी में क्या जवाब दिया?

Advertisement