The Lallantop
Advertisement

बिहार के मृणाल ने NEET में हासिल की चौथी रैंक, चार साल पहले देखा था डॉक्टर बनने का सपना

Mrinal Kishore Jha ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की. उन्होंने बताया कि उनके लिए फिजिक्स सबसे कठिन विषय था. लेकिन कोचिंग के शिक्षकों ने उनकी खूब मदद की. उन्होंने अपनी सफलता का मूल-मंत्र भी बताया है.

Advertisement
neet ug 2025 air 4 mrinal kishore jha allen neet topper success story
मृणाल कुमार ने 99.9998189 प्रतिशत के साथ AIR 4 हासिल की (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
16 जून 2025 (Published: 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"लगातार कोशिश करते रहना ही सफलता की कुंजी है. बस खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है." ये शब्द हैं 17 साल के मृणाल किशोर झा के. जिन्होंने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की. मृणाल ने जब अपना रिजल्ट देखा तो खुशी से झूम उठे. यह एक ऐसा पल था, जिसके लिए मृणाल ने काफी मेहनत की थी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून को NEET UG 2025 के नतीजे घोषित किए. जिसमें मृणाल कुमार ने 99.9998189 परसेंटाइल के साथ AIR 4 हासिल की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले मृणाल अब दिल्ली में रहते हैं. मृणाल एलन (Allen) के क्लासरूम स्टूडेंट हैं. उनके पिता मनोज झा ने बताया,

हम चार साल पहले दिल्ली चले गए थे. तब से मृणाल का टारगेट क्लियर है.

मृणाल ने बताया कि उनके लिए फिजिक्स सबसे कठिन विषय था. लेकिन शिक्षकों ने उनकी खूब मदद की. मृणाल ने बताया कि कोचिंग के शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया. आगे बताया, 

मॉक टेस्ट और रिवीजन से मुझे पता चला कि मैं किस क्षेत्र में कमजोर हूं. मेरे लिए कोचिंग और सेल्फ-स्टडी दोनों अहम थे. कोचिंग ने कॉन्सेप्ट बनाने में मदद की और सेल्फ-स्टडी ने मुझे आत्मविश्वास दिया.

मृणाल ने बताया कि उन्होंने पिछले दो सालों से एक अनुशासित दिनचर्या का पालन किया है. उन्होंने कहा, 

मुझे समय की परवाह नहीं थी. मुझे अपने डेली टारगेट को पूरा करने की परवाह थी. मैंने हर दिन 500-600 बहुविकल्पीय प्रश्नों का अभ्यास किया है.

ये भी पढ़ें: UPSC टॉपर शुभम की कहानी, 6 साल की उम्र में घर छोड़ा, 12वीं में देखा था IAS बनने का सपना

NEET UG 2025 के टॉप-10 स्टूडेंट में एलन के चार स्टूडेंट है. वहीं, टॉप-100 में एलन के 39 स्टूडेंट हैं. इनमें मृणाल के अलावा केशव मित्तल ने AIR-7, भव्य चिराग झा ने AIR-8 और आरव अग्रवाल ने AIR-10 प्राप्त की है. एलन की आशी सिंह ने AIR-12 प्राप्त की है. इसके अलावा वे ऑल इंडिया गर्ल्स कैटेगिरी में रैंक-2 पर हैं. 

वीडियो: लल्लनटॉप कोटा अड्डा: कोटा कैसे बना एजुकेशन हब, IIT-NEET कोचिंग की हकीकत के बारे में सौरभ द्विवेदी ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement