The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Navneet Rana receives murder gang rape threats letter sent speed post ex BJP MP amravati maharashtra

BJP नेता नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी किसने दी?

Navneet Rana Murder Gangrape Threat: इस मामले में नवनीत राणा के पर्सनल असिस्टेंट (PA) मंगेश कोकाटे ने तुरंत अमरावती जिले के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Navneet Rana, Navneet Rana gangrape, Navneet Rana murder, Navneet Rana threat, amravati, maharashtra, amravati news, maharashtra news
पूर्व BJP सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा खत हैदराबाद से भेजा गया. (फाइल फोटो: ITG)
pic
धनंजय साबले
font-size
Small
Medium
Large
29 अक्तूबर 2025 (Published: 05:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है. आरोपी ने उन्हें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक धमकी भरा खत लिखा. इससे पहले भी नवनीत राणा को कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े धनंजय साबले की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह खत हैदराबाद निवासी जावेद नाम के व्यक्ति ने भेजा है. आरोप है कि उसने महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा के ऑफिस में ये खत स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा. रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में बेहद घिनौनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है और बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

इस मामले में नवनीत राणा के पर्सनल असिस्टेंट (PA) मंगेश कोकाटे ने तुरंत अमरावती जिले के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. धमकी के पीछे की वजह और आरोपी के मकसद का पता लगाने की भी कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

कौन हैं नवनीत राणा?

मुंबई में जन्मीं नवनीत राणा एक्ट्रेस रह चुकी हैं. तेलुगु, हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बताया जाता है कि योगगुरु रामदेव के एक योग शिविर में उनकी मुलाकात रवि राणा से हुई थी. 2011 में नवनीत और रवि ने शादी की.

दोनों ने 3100 और जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी की थी. इस शादी में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और योग गुरु रामदेव भी शामिल हुए थे. इंटरेस्टिंग बात ये है कि रवि रिश्ते में रामदेव के भतीजे लगते हैं. रवि राणा खुद राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी से अमरावती की बडनेरा सीट से मौजूदा विधायक हैं.

वीडियो: लखनऊ में सोसाइटी सेक्रेटरी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट की, CCTV में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()