Nagrota By-Election Result: आप बिहार चुनाव में उलझे रहे, बीजेपी ने जम्मू में खेल कर दिया
Nagrota By-Election Result: बीजेपी की देवयानी राणा ने नगरोटा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष व जम्मू- कश्मीर में मंत्री रह चुके हर्ष देव सिंह को करारी शिकस्त दी है.

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा सीट से देवयानी राणा ने उपचुनाव जीत लिया है. बीजेपी विधायक रहे देवेंद्र सिंह का साल 2024 में निधन हो गया था. इसी के बाद ये उपचुनाव हुआ, जिसमें भाजपा ने देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी को टिकट दिया. अब देवयानी राणा ने नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर में मंत्री रह चुके हर्ष देव सिंह को हरा दिया है.
भाजपा प्रत्याशी देवयानी राणा को 42,350 वोट मिले. वहीं, उनके विरोधी पार्टी नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह को 17,703 वोट मिले. यानी वोटों का अंतर 24, 647 रहा. हालांकि, इस जीत में पिछले चुनाव से बीजेपी की जीत का अंतर थोड़ा कम हुआ है. लेकिन चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस मुकाबले में फीका पड़ गया.
सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी को नगरोटा की जनता ने तीसरा स्थान दिया. जिसकी उम्मीदवार शमीम बेगम थीं. उन्हें मात्र 10, 872 वोट मिले. इधर, नगरोटा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा ने जनता का शुक्रिया अदा किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा,
'मैं नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. जिस तरह उन्होंने 2024 में देवेंद्र सिंह राणा को आशीर्वाद दिया, उसी तरह उन्होंने मुझे भी दिया है और मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी.'
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के नतीजों की कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें
देवयानी राणा के बारे में आपको बताएं, तो भाजपा के दिवंगत नेता देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की है. 2024 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह राणा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार जोगिंदर सिंह को हराया था.
वीडियो: नीतीश-बीजेपी पर खुल गईं बड़ी बातें, तेजस्वी यादव का गेम कहां पलट गया?


