अंतिम संस्कार के दौरान चिता पर डीजल डाल दिया, भड़की आग से कई झुलसे, एक की मौत
Nagpur Funeral Fire: डीजल के संपर्क में आने के बाद, आग अचानक भड़क गई. इस दौरान विनोद और चार अन्य रिश्तेदार आग की लपटों में घिर गए. सभी पांच घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया.

महाराष्ट्र के नागपुर में एक अंतिम संस्कार के दौरान अचानक आग लगने से कई लोग झुलस गए. बताया गया है कि हादसे में 64 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. ये लोग चिता के पास खड़े थे. आरोप है कि तभी किसी ने जलती चिता पर डीजल डाल दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
घटना कुछ दिनों पहले वाठोडा श्मशान घाट पर हुई. मृतक की पहचान वर्धा रोड के कर्वे नगर में रहने वाले विनोद मुंघाटे के रूप में हुई है. वो अपनी मौसी सुशीलाबाई मुंघाटे (83) के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे.
आजतक से जुड़े योगेश पांडे की खबर के मुताबिक, डीजल के संपर्क में आने के बाद, आग अचानक भड़क गई. इस दौरान विनोद और चार अन्य रिश्तेदार आग की लपटों में घिर गए. सभी पांच घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया.
बाद में गंभीर रूप से झुलस चुके विनोद मुंघाटे को एक प्राइवेट अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. जहां उन्होंने चार दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- सास के शव पर रोते-रोते बेहोश हुई बहू, थोड़ी देर बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ
मृतक के भतीजे साकेत गेडाम (36) ने वाठोडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. चिता पर डीजल किसने डाला और ये हादसा कैसे हो गया, इसकी वजहों की जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद विनोद मुंघाटे के शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इधर इलाज के बाद, घायल हुए बाकी चार रिश्तेदारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वीडियो: हरियाणा : मनीषा केस में सीएम ने सीबीआई को सौंपी केस की जांच, परिजनों का अंतिम संस्कार करने से इनकार


