फिर डूब गई मुंबई, लैंडस्लाइड में दो की मौत, रेड अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
.webp?width=210)
मुंबई में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसका असर यह हुआ कि शहर में लोगों के दैनिक कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं. भारी बारिश के चलते विक्रोली पार्क इलाके में लैंडस्लाइड हुई. घटना में दो लोगों की मौत की खबर है. जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 16 अगस्त को भी महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिले शामिल हैं. वहीं नासिक, पुणे, सतारा, जलगांव और गढ़चिरौली के जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ऐसे में मुंबई के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. सायन, कुर्ला, चेंबूर और अंधेरी समेत कई जगहों पर पानी भर गया है. सायन के शनमुखानंद हॉल रोड पर करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भी पानी भरने से कई गाड़ियां बीच रास्ते में बंद हो गईं. स्थानीय लोगों ने मिलकर पानी निकालने की कोशिश की.

अंधेरी के सबवे में पानी भर जाने के बाद BMC ने उसे बंद कर दिया. जिससे दुकानदारों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश जारी रह सकती है, इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

इसके अलावा हार्बर लाइन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है. सायन, वाशी, नवी मुंबई समेत कई इलाकों में 2-4 फीट तक पानी भर गया है. प्रशासन ने लोगों से बिना काम के बाहर न निकलने की अपील की है.

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के प्रवक्ता ने बताया कि तेज बारिश की वजह से बस संचालन भी प्रभावित हुआ है. कई बसों को जलभराव वाले इलाकों, जैसे सायन, किंग्स सर्कल, आरे कॉलोनी और मलाड सबवे से डायवर्ट करना पड़ा है. नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पंपिंग ऑपरेशन जारी है. जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतों का समाधान करने के लिए रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं.

मौसम विभाग की ओर से रडार फुटेज शेयर किया गया. इसमें मुंबई शहर के आसपास तेज बारिश वाले बादल दिखाए गए हैं. इसमें रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे और पालघर जिलों में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
वीडियो: कुछ घंटे की बारिश में ही नदी बन गई दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कें