The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP woman considered him like her son but allegations of affair pushed her to suicide

महिला कर्मचारी ने सहयोगी को बेटा माना, साथी बोले- 'दोनों का अफेयर है', अब कुएं से शव मिले हैं

रजनी डुंडेले नगर पालिका में क्लर्क थीं, जबकि मिथुन जलप्रदाय विभाग में कार्यरत थे. दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे. रजनी अपने दिवंगत पति के बाद अकेले तीन बच्चों की परवरिश कर रही थीं. उनका बेटा जल्द ही शादी करने वाला था.

Advertisement
MP woman considered him like her son but allegations of affair pushed her to suicide
सुसाइड नोट में रजनी ने 4-5 लोगों के नाम भी लिखे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा ताने मारे. (सांकेतिक फोटो- pexels)
pic
प्रशांत सिंह
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 11:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक विधवा महिला ने अपने साथी कर्मचारी के साथ सुसाइड कर लिया. महिला ने सुसाइड से पहले एक नोट भी छोड़ा. इसमें उन्होंने बताया कि उनके आसपास के लोग दोनों के रिश्ते को लेकर ताना मारते थे, जबकि वो उस शख्स को अपने बेटे जैसा मानती थीं.

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक महिला बैतूल की नगर पालिका में काम करती थी. 48 साल की रजनी डुंडेले और 29 साल के मिथुन साथ में ही नगर पालिका में कार्यरत थे. दोनों ने कथित तौर पर लोगों के तानों से तंग आकर सुसाइड कर लिया.

सुसाइड नोट में 4-5 लोगों के नाम

पुलिस को महिला के घर से सुसाइड नोट मिला. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें साफ लिखा था कि रजनी, मिथुन को अपने बेटे की तरह चाहती थीं. आरोप है कि  कुछ लोगों ने उनके रिश्ते को गलत रंग दे दिया और अफेयर के ताने मार-मारकर दोनों को इतना परेशान कर दिया कि उनके लिए जीवन जीना मुश्किल हो गया. रजनी डुंडेले नगर पालिका में क्लर्क थीं, जबकि मिथुन जलप्रदाय विभाग में कार्यरत थे. दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे. रजनी अपने दिवंगत पति के बाद अकेले तीन बच्चों की परवरिश कर रही थीं. उनका बेटा जल्द ही शादी करने वाला था.

रजनी मिथुन को बेहद स्नेह देती थीं और उसे बेटे की तरह मानती थीं. लेकिन ऑफिस और आस-पड़ोस के कुछ लोग उनके इस ममता भरे रिश्ते को गलत नजर से देखने लगे. आए दिन अफेयर के ताने, कैरेक्टर पर उंगली उठाना और फब्तियां कसना शुरू हो गया. सुसाइड नोट में रजनी ने अपने दर्द के बारे में बताया. उन्होंने नोट में 4-5 लोगों के नाम भी लिखे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा ताने मारे.

घर से निकले, और नहीं लौटे

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार, 25 नवंबर की शाम दोनों घर से निकले और रात भर लापता रहे. रजनी का फोन घर पर था, लेकिन मिथुन अपना मोबाइल साथ ले गया था. उसकी लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस बयामवाड़ी गांव पहुंची. वहां खेत के किनारे उनकी बाइक, चप्पलें और मोबाइल मिले. पास के कुएं में तलाशी ली तो दोनों के शव मिले.

मामले को लेकर SDOP सुनील लाटा ने बताया,

“महिला का सुसाइड नोट मिला है. उसमें कुछ लोगों के नाम हैं, उनकी भूमिका की जांच होगी. दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले जा रहे हैं. अभी ये साफ है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक तानों ने दोनों को ये कदम उठाने पर मजबूर किया.”

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिनके कथित तानों से दोनों मृतक परेशान थे.

वीडियो: SIR के डर से पश्चिम बंगाल में किसान ने जान देने की कोशिश, ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार

Advertisement

Advertisement

()