The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Sidhi school principal opened gate at 11 am video viral

बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहे, हेडमास्टर बोले- 'ठंड बहुत है, 12 बजे खोलेंगे', Video Viral

MP Sidhi Principal Viral Video: हेड मास्टर साहब का 11 बजे स्कूल का ताला खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामला कुछ दिन पहले का है.

Advertisement
MP Sidhi school principal opened gate at 11 am video viral
स्कूल प्रिंसिपल के 11 बजे ताला खोलने का वीडियो वायरल. (Photo: ITG)
pic
हरिओम सिंह
font-size
Small
Medium
Large
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 04:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सरकारी स्कूलों में बदहाली का आलम यह है कि 11 बजे स्कूल का ताला खोला जा रहा है. जबकि बच्चे पहले से आकर बाहर खड़े हैं. जिले के एक शासकीय स्कूल का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर खुद 11 बजे स्कूल का ताला खोल रहे हैं. जब एक स्थानीय शख्स उनसे सवाल करता है कि 11 बजे ताला क्यों खोला जा रहा है, तो वह भड़क कर कहते हैं कि 11 नहीं 12 बजे खोलेंगे, ठंड बढ़ गई है.

क्या है मामला?

वायरल वीडियो सीधी जिले के सिहावल विकासखंड के तितली शासकीय प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है. यहां पर स्कूल के प्राधानाचार्य कृष्ण कुमार पटेल 11:00 बजे स्कूल का गेट खोलने पहुंचे. तब तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक स्थानीय शख्स मनीष द्विवेदी हेडमास्टर का ताला खोलते हुए वीडियो बनाने लगते हैं. वह कहते हैं कि देखिए 11 बजे इस स्कूल का ताला खोला जा रहा है. इस पर हेडमास्टर गुस्से में बोलते हैं कि 12 बजे खोलेंगे, ठंड बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इसके बाद मनीष वहां मौजूद छात्रों से पूछते हैं कि बताइये अभी समय क्या हो रहा है, तो वह कहते हैं कि 11 बजे हैं. इतनी देर में ताला खोलने की हड़बड़ाहट में प्राधानाचार्य का मोबाइल फोन भी नीचे गिर जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो कुछ दिन पुराना है.

यह भी पढ़ें- मिड-डे मील में अंडा परोसा, फोटो खिंचवाई, फिर वापस ले लिया, स्कूल के प्रिंसिपल सस्पेंड

इस मामले पर जब आजतक ने जिले के शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही. अधिकारी वे कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. विकासखंड सिहावल के शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: सीधी पेशाबकांड के बाद BJP ने 40 दिन का मंत्री बनाया, 'डैमेज कंट्रोल' पर राजेंद्र शुक्ला क्या बोले?

Advertisement

Advertisement

()