The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Munger Photograph Taken After Serving Egg in Children Plate In Mid Day Meal

मिड-डे मील में अंडा परोसा, फोटो खिंचवाई, फिर वापस ले लिया, स्कूल के प्रिंसिपल सस्पेंड

21 नवंबर को सभी छात्रों ने अपने घर जाकर परिजनों को बताया था कि प्रिंसिपल सर ने उनके प्लेट में अंडे परोसे. फोटो खिंचवाई. फिर अंडे वापस ले लिए गए. इसके बाद पैरंट्स ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Bihar Munger
वीडियो भी आया है सामने. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
5 दिसंबर 2025 (Published: 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘हाथ को आया लेकिन मुंह को न लगा’ बिहार के मुंगेर में इन दिनों एक प्रिंसिपल इस कहावत को चरितार्थ करने पर तुले हैं. आरोप है कि मा’ट साहब ने मिड-डे मील में स्कूल के बच्चों को अंडा परोसकर तस्वीर खिंचवाई और फिर प्लेट से अंडे वापस ले लिए. मा’ट के इस कृत्य का वीडियो भी सामने आया है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच बैठाई और रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए. अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंसिपल साहब का नाम सुजीत कुमार है. वह मुंगेर के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं. 21 नवंबर, शुक्रवार को सभी छात्रों ने अपने घर जाकर परिजनों को बताया था कि प्रिंसिपल सर ने उनके प्लेट में अंडे परोसे. फोटो खिंचवाई. फिर अंडे वापस ले लिए गए. इसके बाद पैरंट्स ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

घटना के वीडियो में कुछ पैरंट्स प्रिंसिपल सुजीत कुमार से थाली में अंडा देकर वापस लेने पर सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहां मौजूद बच्चे भी उन आरोपों को दोहरा रहे हैं. वहीं, प्रिंसिपल फोटो खींचकर विभाग को भेजने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. एक छात्र ने बताया कि खाने में सभी छात्रों को अंडा दिया गया. लेकिन फोटो खिंचाने के बाद सर ने अंडा वापस ले लिया.

पूरे प्रकरण की जानकारी प्रशासन तक भी पहुंच चुकी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि घटना जमालपुर प्रखंड का है. यहां प्रिंसिपल सुजीत कुमार हैं. उन पर आरोप हैं कि उनके द्वारा बच्चों को अंडा देकर फोटो खींचकर दोबारा वापस ले लिया गया था.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुताबिक, इस मामले को संज्ञान में लाते हुए डीपीओ एमडीएम से जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट पर उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय कार्रवाई चल रही है. विभागीय कार्रवाई जल्द ही पूरा करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस कदम के बाद सुजीत कुमार को टेटीया बंबर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दफ्तर में अटैच कर दिया है.

वीडियो: चुनाव यात्रा: लल्लनटॉप की टीम पहुंची बिहार के मुंगेर, छात्रों ने कहा- 'मुंगेर सिर्फ कट्टे के लिए मशहूर नहीं है...'

Advertisement

Advertisement

()