The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP newly married woman's body was burnt with a hot knife by husband in Khargone

पत्नी को घसीटते हुए ले गया, हाथ-पैर बांधे, फिर गर्म चाकू से पूरा शरीर दाग दिया

Madhya Pradesh: आरोप है कि शादी के बाद से ही दिलीप पत्नी खुशबू को पसंद नहीं करता था. इसलिए उसने चाकू को गर्म करके खुशबू के शरीर के कई हिस्सों पर दागा. उसके शरीर पर जलने के कई निशान मिले हैं.

Advertisement
Madhya Pradesh:
खुशबू की शादी 6 महीने पहले ही दिलीप से हुई थी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 05:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 23 साल की खुशबू की शादी 6 महीने पहले ही दिलीप से हुई थी. लेकिन जल्द ही वह अपने पति की कथित हैवानियत का शिकार बन गईं. खबर के मुताबिक दिलीप अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था. आरोप है कि सिर्फ इसलिए उसने खुशबू के जिस्म को गर्म चाकू से कई बार दागा. खुशबू के शरीर पर पीठ से लेकर हाथ, पैर और होंठ तक 50 से ज्यादा निशान मिले हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला खरगोन के मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ का है. खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दिलीप पत्नी खुशबू को पसंद नहीं करता था. इसलिए रविवार, 24 अगस्त को उसने गैस चूल्हे पर चाकू को गर्म करके खुशबू के शरीर के कई हिस्सों पर दागा. साथ ही कमरे में बंद करके कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की.

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही नापसंद होने की वजह से और दहेज की मांग को लेकर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. उसने घटना के बारे में बताते हुए कहा,

बीती रात को मेरे पति ने नशे में मुझे मारा. पहले लातों से मारा, इसके बाद घसीट कर किचन में ले गए और फिर दरवाजे बंद करके मेरे हाथ पैर बांध दिए. फिर गर्म चाकू से जगह-जगह दाग दिया. वो कह रहा था, “कुछ नहीं बस तू मुझे पसंद नहीं है, तुमको मना किया था फिर क्यों आ गई. मेरे मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ शादी की थी.”

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन खुशबू को लेकर मेनगांव थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जैतापुर थाने की महिला SI ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: 'दहेज लोभी परिवार में बेटी की शादी क्यों कर दी?' निक्की के पिता का जवाब सुनिए

पीड़िता का कहना है कि चाकू से दागने के बाद उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए थे. शोर मचाने पर चाकू मुंह में डाल दिया. आगे बताया कि सुबह 4:30 बजे के करीब किसी तरह वह रस्सी खोल कर बाहर आईं और झाड़ू लगाने वाले एक अंकल का मोबाइल लेकर परिवार को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: निक्की मर्डर केस: बेटे के सामने पत्नी को जलाकर मारा, पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली

Advertisement