The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Man lynched on charges of cow smuggling in Rajasthan

गौ तस्करी के शक में भीलवाड़ा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

खुद को गौरक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने गौ तस्करी के संदेह में शख्स पर हमला किया, जिसके तीन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
MP Man Lynched in Rajasthan  charges of cattle smuggling
मृतक की पहचान शेरू सुसादिया (32) के तौर पर हुई है (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
23 सितंबर 2025 (Published: 02:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के भीलवाड़ा में खुद को गौरक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (MP Man Lynched) कर दी. मृतक की पहचान शेरू सुसादिया (32) के तौर पर हुई है, जो मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला था. ‘स्वघोषित’ गौरक्षकों ने गौ तस्करी के संदेह में उस पर हमला किया, जिसके तीन बाद, अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के चचेरे भाई मंजूर पेमला (36) ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मंजूर ने बताया शेरू सुसादिया और मोहसिन डोल (34) ने 16 सितंबर को भीलवाड़ा के लाम्बिया पशु मेले से एक बैल खरीदा था और उसे एक पिकअप ट्रक में लेकर घर जा रहे थे. तभी तड़के लगभग 3 बजे एक सिल्वर रंग की कैंपर गाड़ी उनके पीछे आने लगी.

गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया और उनका रास्ता रोक लिया. कुछ ही देर बाद, कुछ लोग मोटरसाइकिल पर भी आ गए. मंजूर ने आरोप लगाया, 

उन्होंने दोनों को गाड़ी से बाहर खींच लिया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने कहा कि उन्होंने गायों का वध किया है, जबकि उन्होंने (शेरू, मोहसिन) कहा था कि उन्होंने मेले से पालतू जानवर खरीदे थे, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं सुनी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान देवा गुर्जर, कुणाल मालपुरा, प्रदीप राजपुरोहित, नितेश सैनी के तौर पर हुई है, जिन्होंने शेरू और मोहसिन पर हमला करना शुरू कर दिया, लेकिन मोहसिन भागने और छिपने में कामयाब रहा. 

तीन बाद शेरू की मौत

मंजूर ने FIR में आरोप लगाया कि आरोपियों ने शेरू पर हमला किया और उसके पास मौजूद 36,000 रुपये छीन लिए. आगे कहा,

सुबह करीब 3.30 बजे आरोपी कुणाल ने शेरू के फोन से मुझे फोन किया और कहा कि अगर मैं शेरू को जिंदा देखना चाहता हूं, तो मुझे 50,000 रुपये लाने होंगे.

मंजूर ने आगे बताया कि अगले दिन पुलिस स्टेशन से फोन आया कि शेरू को भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके सिर में चोटें आई हैं. गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. तीन दिन बाद, शुक्रवार, 19 सितंबर को शेरू की मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: मवेशी चुराने आए थे गो तस्कर, युवक ने शोर मचाया तो अगवा कर लिया, बाद में शव मिला

‘दोषियों के खिलाफ हो एक्शन’

शेरू के परिवार में उसकी पत्नी नसीम और दो छोटे बच्चे हैं. उसके एक रिश्तेदार फारूक ने कहा, 

हमें ठीक से पता नहीं है कि पुलिस जिन पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, वे कौन हैं. हम चाहते हैं कि सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. हम उसके छोटे बच्चों के लिए मुआवजा भी चाहते हैं. उसकी दो बहनें भी हैं जो उस पर निर्भर थीं.

भीलवाड़ा पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. गौ तस्करी का एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है. दोनों मामलों की जांच चल रही है. 

वीडियो: रायसेन में गौ-तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग, 1 की मौत

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()