मवेशी चुराने आए थे गो तस्कर, युवक ने शोर मचाया तो अगवा कर लिया, बाद में शव मिला
Gorakhpur Student Murder Case: करीब एक घंटे तक तस्कर छात्र को गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे, फिर उसके मुंह में गोली मार दी और शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया. CM Yogi ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि तस्कर मवेशियों को चुराने के लिए गांव पहुंचे थे, तभी छात्र ने उन्हें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और रास्ते में उसके मुंह में गोली मार दी.
क्या है पूरा मामला?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ का है. मृतक छात्र की पहचान 19 साल के दीपक गुप्ता के तौर पर हुई है, जो NEET एग्जाम की तैयारी कर रहा था. 15 सितंबर की देर रात पशु तस्कर गांव पहुंचे थे. वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांववालों ने शोर मचा दिया. दीपक भी शोर मचाते हुए उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस दौरान तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया.
करीब एक घंटे तक तस्कर उसे घुमाते रहे, फिर उसके मुंह में गोली मार दी और शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया. गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को पकड़ लिया और आग लगा दी, जबकि दूसरी डीसीएम में सवार तस्कर भाग निकले. एक तस्कर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि दो डीसीएम में 6 पशु तस्कर सवार थे. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. मंगलवार, 16 सितंबर की सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम कर दिया. आसपास के चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने ईंट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: गोतस्कर समझ 25 KM तक दौड़ाया, फिर 12वीं के छात्र को गोली मार दी, 5 'गोरक्षक' गिरफ्तार
‘सिर में चोट लगने से हुई छात्र की मौत…’
पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत गिरने और सिर में चोट लगने से हुई, जबकि परिवार का आरोप है कि उसे गोली मारी गई. गोरखपुर SSP राजकरण नय्यर ने बताया,
प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कोई गोली नहीं मारी गई है और सिर में चोट लगने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि, मैंने बॉडी देखी है, सिर में गोली लगने के निशान नहीं मिले हैं.
उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुल पांच टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
CM योगी ने दिए जांच के आदेशCO चौरी-चौरा, अनुराग सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वीडियो: राजस्थान: गोतस्करी के आरोप में एक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 9 को अरेस्ट किया