The Lallantop
Advertisement

गायों को ले जा रहे डेयरी संचालकों को रातभर पीटा, एक की मौत, 'गौरक्षकों' पर लगा आरोप

घटना के बाद में हमीदिया अस्पताल में जुनैद कुरैशी की मौत हो गई, जबकि श्यामपुर निवासी उनके साथी अरमान की हालत गंभीर है. परिवार ने ये भी दावा किया कि हमलावरों ने उनसे लगभग ‘2 लाख रुपये लूट’ लिए.

Advertisement
Man killed while transporting cattle
पुलिस ने हत्या के आरोप में FIR दर्ज की है. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में मवेशियों को ले जा रहे दो लोगों की कथित गौरक्षकों से झड़प हो गई. आरोप है कि 'गौरक्षकों' ने दोनों को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद 35 साल के डेयरी संचालक जुनैद क़ुरैशी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरा पीड़ित अरमान वेंटिलेटर पर है. दोनों के परिवारों का आरोप है कि दोनों को पीटने वाले गौरक्षकों में ‘बजरंग दल के कार्यकर्ता’ भी शामिल थे.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, जुनैद कुरैशी भोपाल के जिंसी इलाके में डेयरी का कारोबार करते थे. वो विदिशा में दूध के व्यवसाय से जुड़े हुए थे. घटना वाले दिन जुनैद कुरैशी और अरमान मेहरगांव गांव के पास एक पिकअप ट्रक में सात गायों और एक बैल को ले जा रहे थे. उनके परिवार के सदस्यों का आरोप है कि सांची और रायसेन के बीच 20-25 लोगों ने उनका वाहन रोक लिया. फिर रात भर दोनों की पिटाई की.

परिवार के एक सदस्य मोहम्मद माज कुरैशी ने आरोप लगाया,

वो गायों को डेयरी के लिए ले जा रहा था. लोगों ने उन्हें मेगौन में रोक लिया और पूरी रात उनकी पिटाई की.

बाद में हमीदिया अस्पताल में जुनैद कुरैशी की मौत हो गई, जबकि श्यामपुर निवासी उनके साथी अरमान की हालत गंभीर है. परिवार ने ये भी दावा किया कि हमलावरों ने उनसे लगभग ‘2 लाख रुपये लूट’ लिए.

आजतक से जुड़े राजेश रजक की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने इस मामले में 10 से 15 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. इनमें से तीन को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- बोलेरो में मिली दो मुस्लिम युवकों की लाश, गौरक्षकों पर हत्या का केस दर्ज

परिवार वालों ने आजतक से बात करते हुए आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मेहगांव में रोका. फिर बजरंग दल के कार्यकर्ता चंदन यादव और चंदन कुशवाह इन युवकों को विदिशा थाने ले गए. वहां से सांची थाना क्षेत्र के मेहगांव के पास ले जाकर पिटाई की.

उधर रायसेन के SDOP प्रतिभा शर्मा ने आजतक को बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके नाम ध्रुव चतुर्वेदी, गगन दुबे और रामपाल राजपूत शामिल हैं. ध्रुव और गगन विदिशा के रहने वाले हैं और रामपाल करारिया का निवासी है.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों के किसी संगठन से जुड़े होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. गिरफ़्तार आरोपियों के ख़िलाफ़ पहले भी पशु क्रूरता, अवैध परिवहन और मारपीट जैसे अपराध दर्ज हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: गायों की ऐसी हालत देखकर असली गौरक्षकों को धक्का लग जाएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement