The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mp jabalpur one husband two wives clash in sp office

एक युवक, दो पत्नियां और बवाल... SP ऑफिस में भिड़ी दो महिलाएं, एक-दूसरे पर चलाईं चप्पलें

Madhya Pradesh: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की, बाल खींचे, चप्पलें बरसाईं और पानी की बोतलें फेंकी. पूरे पुलिस प्रशासन के सामने कई देर तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
mp jabalpur one husband two wives clash in sp office
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: आजतक)
pic
धीरज शाह
font-size
Small
Medium
Large
3 सितंबर 2025 (Published: 02:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) के SP ऑफिस में दो परिवारों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. मामला जब SP ऑफिस तक पहुंचा, तो शख्स की दोनों पत्नियां आमने-सामने आ गईं और उनके बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे और मारपीट की.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला जबलपुर के रांझी थाना इलाके का है. अभिषेक सोनकर नाम के शख्स की पहली शादी प्रीति बंशकार से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए. प्रीति ने आरोप लगाया है कि दो बच्चे होने के बाद पति ने उसकी नसबंदी करा दी. लेकिन कुछ समय बाद उनकी बेटी की मौत हो गई. जिसके बाद अभिषेक ने उसे छोड़कर दूसरी शादी रचा ली. आरोप है कि अभिषेक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली, जोकि गैरकानूनी है.

मामला SP ऑफिस तक पहुंचा. अभिषेक की दोनों पत्नियों ने जब एक-दूसरे को देखा तो भड़क उठीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की, बाल खींचे, चप्पलें बरसाईं और पानी की बोतलें भी फेंकी. पूरे पुलिस प्रशासन के सामने कई देर तक दोनों महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. परिवार और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक दूसरे को अलग किया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: अलवर में दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग दी पति की सुपारी, दम घोटते वक्त कमरे में थी मौजूद

इसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक और उसकी दोनों पत्नियों को सिविल लाइंस थाने ले जाकर पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहली पत्नी प्रीति बंशकार का आरोप है कि पति ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली. अब वह उसके हक और बच्चों को नजरअंदाज कर रहा है. इस मामले को लेकर DSP भगत सिंह गौठरिया ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement