The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rajasthan wife hires contract killers to murder husband alwar

अलवर में दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग दी पति की सुपारी, दम घोटते वक्त कमरे में थी मौजूद

मृतक का नाम मानसिंह उर्फ वीरू जाटव था. बीती 8 जून को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
rajasthan wife hires contract killers to murder husband alwar
एक महिला ने सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 जून 2025 (Published: 11:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अलवर जिले में कथित तौर पर एक महिला ने सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2 लाख रुपये में पति की सुपारी दी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने पति के घर में घुस कर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपियों के साथ पत्नी भी मौजूद रही. पुलिस ने महिला, उसके कथित बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला अलवर के खेडली इलाके का है. मृतक का नाम मानसिंह उर्फ वीरू जाटव है. बीती 8 जून को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के बड़े भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने मानसिंह की पत्नी अनीता राज पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने भाई की तहरीर पर FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान 150 से अधिक CCTV कैमरे चेक किए गए. पता चला अनीता ने अपने बॉयफ्रेंड काशी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. इसके बाद पुलिस ने काशी से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि मानसिंह की हत्या के लिए उसने अपने दोस्तों को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. साजिश के तहत 8 जून की रात काशी अपने दोस्तों के साथ मृतक के घर पहुंचा. वहां सबने मिलकर तकिए से वीरू का मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के समय मानसिंह की पत्नी भी वहीं मौजूद थी.

खेडली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मानसिंह की दो पत्नियां थीं. दोनों अलग-अलग घरों में रहती थीं. वीरू अनीता के साथ रहता था. वह उसकी दूसरी पत्नी थी. उन्होंने बताया, “वीरू को अनीता से प्रेम हुआ था. उसके बाद वे दोनों साथ रहने लगे थे. अनीता की भी वीरू से दूसरी शादी थी.” 

थाना प्रभारी के मुताबिक कुछ साल पहले अनीता की मुलाकात काशी से हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. एक साल पहले वीरू को अनीता और काशी के संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी. इसके से ही बाद दोनों के बीच विवाद रहने लगा था.

उन्होंने आगे बताया, “घटना वाले दिन अनीता ने शिकंजी में नींद की दवा मिलाकर पति को पिला दी. घर के दरवाजे को खुला छोड़ दिया. रात के 2 बजे काशी एक बाइक पर पांच लोगों के साथ वीरू के घर पहुंचा. इसके बाद वीरू की हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के दो घंटे बाद अनीता ने वीरू के मृत होने की सूचना उसके परिजनों को दी. इस पूरे घटनाक्रम में रोने का नाटक करती रही.”

वीरेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक आरोपी काशी हत्या के बाद मृतक के परिवार के पास ही रहा. वीरू को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर अंतिम संस्कार तक वह मौजूद रहा. उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें आरोपी अनीता, काशी और उसका साथी बृजेश शामिल हैं. जबकि तीन अन्य लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.

वीडियो: Uttarakhand Helicopter Crash में 7 लोगों की मौत, क्या बोले CM Dhami?

Advertisement