बच्चों के मिड डे मील में मिला मरा हुआ मेंढक, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल का एक और 'कारनामा'
घटना Madhya Pradesh के Gwalior जिले में स्थिति एक प्राइमरी स्कूल की है. यहां जब बच्चों को परोसने के लिए खाना (Mid Day Meal) निकाला गया तो एक बाल्टी से मरा हुआ मेंढक निकला. अब प्रशासन ने जांच की बात कही है.

मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में मरा हुआ मेंढक मिला है. एक कर्मचारी ने इसका वीडियो बना लिया, जो कि अब वायरल हो रहा है. अब हंगामा बढ़ने पर प्रशासन लीपापोती में लग गया है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब मिड-डे मील को लेकर इस तरह की शिकायतें आई हैं. पहले भी कई बार सरकारी स्कूलों में बच्चों को घटिया खाना परोसे जाने की खबरें लगातार सामने आई हैं.
हालिया मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोकुलपुर के एक प्राइमरी स्कूल का है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को यहां जब बच्चों को परोसने के लिए खाना निकाला गया तो एक बाल्टी से मरा हुआ मेंढक निकला. एक कर्मचारी ने तुरंत इसका वीडियो विभाग के कर्मचारियों को भेजा. इधर बच्चे भी खाने में मेंढक मिलने की बात सुनकर डर गए. रिपोर्ट में बताया गया है कि खाने की क्वालिटी को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेशवहीं मामला हाईलाइट होने पर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. आदेश के मुताबिक जिला स्तर की एक टीम पूरे मामले की जांच करेगी. वहीं जिला पंचायत के सीईओ ने भी कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वह इसके जांच करवाएंगे. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के कई कलेक्टर साइबर ठगों के निशाने पर, वॉट्सऐप प्रोफाइल बनाकर भेज रहे ये मेसेज
कागज के टुकड़े पर दिया जा रहा था खानाइससे पहले मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बच्चों को कागज के टुकड़ों पर मिड डे मील परोसने का मामला सामने आया था. यह घटना श्योपुर के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर प्राइमरी स्कूल की थी, जहां बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए जमीन पर कागज के टुकड़े रखकर उस पर खाना दिया गया था. गांव के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जब जाकर प्रशासन हरकत में आया. हालांकि, लगातार शिकायतों के बाद भी सरकार की तरफ से शासकीय स्कूल के हालातों और खासकर मिड डे मील की क्वालिटी को लेकर कोई ठोस एक्शन होता नहीं दिख रहा.
वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया


