The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mp bjp leader killed farmer crushed with thar in guna over land dispute

पहले ट्रैक्टर से कुचला फिर थार से, 1 घंटे अस्पताल नहीं जाने दिया, BJP नेता ने किसान को मार डाला

पीड़ित परिवार का आरोप है कि BJP नेता महेंद्र नागर, गांव के छोटे किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए धमका रहे थे, जब रामस्वरूप ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया तो BJP नेता ने उनकी हत्या कर दी. जब बेटियां बचाने आईं तो उनके कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement
mp bjp leader killed farmer crushed with thar in guna over land dispute
इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
विकास दीक्षित
font-size
Small
Medium
Large
27 अक्तूबर 2025 (Updated: 27 अक्तूबर 2025, 03:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के गुना में BJP नेता महेंद्र नागर ने कथित तौर पर एक किसान की थार से कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामस्वरूप धाकड़ के तौर पर हुई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि BJP नेता नागर, इलाके के छोटे किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए धमका रहे थे, जब रामस्वरूप ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया तो BJP नेता और उनके साथियों ने पहले उन्हें पीटा और फिर उनके ऊपर थार चढ़ा दी.

‘बेटियों के कपड़े फाड़े’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब किसान रामस्वरूप धाकड़ अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहे थे. शिकायत के मुताबिक, महेंद्र नागर और उनके साथियों ने रामस्वरूप को रास्ते में घेर लिया, उन पर लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में थार जीप से उन्हें कुचल दिया. जब रामस्वरूप की बेटियां अपने माता-पिता की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचीं, तो उन पर भी कथित तौर पर हमला किया गया. 

किसान की बेटी ने बताया, 

मैं अपने पिता को बचाने गई थी. वे मेरे ऊपर चढ़ गए, मुझे मारा-पीटा और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. मेरे माता-पिता खेत पर जा रहे थे, तभी आरोपी बाहर आए और उन पर हमला करने लगे. शोर सुनकर हम उन्हें बचाने गए. जब ​​मेरी मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी कार मेरे पिता पर चढ़ा दी.

परिवार ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पीड़िता के भाई रामकुमार ने बताया कि आरोपियों ने करीब एक घंटे तक मारपीट जारी रखी. उन्होंने कहा, 

उन्होंने दोनों लड़कियों के कपड़े फाड़ दिए और करीब 20 लोग हवा में गोलियां चला रहे थे, जिससे हम डर गए. वे करीब एक घंटे तक मारपीट करते रहे. इसके बाद आरोपियों ने पिताजी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और बाद में एक कार भी.

‘बंदूक की नोंक पर कब्जे में रखा’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल किसान को करीब एक घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया, क्योंकि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में रखा. फिर जब रामस्वरूप को जिला अस्पताल ले जाया गया, तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

mp bjp leader killed farmer
BJP नेता महेंद्र नागर (बाएं से तीसरे स्थान पर)

महेंद्र नागर, उनके परिवार की तीन महिलाओं और 14 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फतेहगढ़ थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने घटना की निंदा की और राज्य सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

मध्य प्रदेश में हिंसा, लूटपाट और बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री भी हैं और यह सब उनकी निगरानी में हो रहा है. पुलिस सत्ता में बैठे लोगों के डर से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: 8 लोग मृत, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी सांसद पुत्र ने क्या कहा?

पूरे गांव में महेंद्र नागर का आंतक

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गणेशपुरा के लोगों ने बताया कि गांव में महेंद्र नागर का इतना ज्यादा आतंक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि BJP नेता ने लंबे समय से छोटे किसानों को धमकाया हुआ था. कोई किसान जब इसका विरोध करता है तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाता है. 

गांव से करीब 25 किसानों को अपनी जमीन कम दामों पर बेचने और गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. लेकिन जब रामस्वरूप धाकड़ ने उसका विरोध किया तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया और हत्या कर दी गई.

वीडियो: लखीमपुर कांड के गवाह पर हमले के पीछे बीजेपी नेता का हाथ?

Advertisement

Advertisement

()