The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Motihari VIP leader kameshwar sahni shot dead

मुकेश सहनी की VIP के नेता की मोतिहारी में गोली मारकर हत्या

घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनिया गांव में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय सहनी सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. जांघिया और टी-शर्ट पहने हुए वो मुंह-हाथ धो रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement
Motihari VIP leader kameshwar sahni shot dead
21 नवंबर की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कामेश्वर सहनी की हत्या कर दी. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
21 नवंबर 2025 (Published: 05:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम कामेश्वर सहनी है. वो छौरादानो प्रखंड में VIP के प्रखंड अध्यक्ष थे. बताया गया है कि सुबह करीब 4 बजे बाइकसवार अज्ञात हमलावरों ने सहनी को चार गोलियां मारीं. कोहरे का फायदा उठाकर वे वहां से फरार हो गए.

आजतक से जुड़े गणेश शंकर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनिया गांव में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय सहनी सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. जांघिया और टी-शर्ट पहने हुए वो मुंह-हाथ धो रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

तीन गोलियां उनके सिर के पिछले हिस्से में लगीं. चौथी गोली कान के पास. मौके पर ही कामेश्वर सहनी की मौत हो गई. गोली चलने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लेकिन तब तक अपराधी कोहरे में गायब हो चुके थे.

कामेश्वर सहनी तिनकोनिया गांव के रहने वाले थे और VIP पार्टी के छौरादानो प्रखंड अध्यक्ष थे. रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन के सक्रिय नेता के रूप में उनकी अच्छी पहचान थी. पहले वो तिनकोनिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके थे. मछुआरा समाज में उनकी खासी पकड़ बताई जाती है. वे तीन बेटों के पिता थे.

घटना की सूचना मिलते ही दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वो शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे हैं. लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम बुलाई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इलाके के थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर, राजद के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने हत्या के बाद नीतीश सरकार को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े गांव में घुसकर राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या कर चले जा रहे हैं. ये सरकार और पुलिस प्रशासन की पूरी तरह नाकामी है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो: बिहार चुनाव: सुपौल, आलमनगर, खेलगांव की सीट पर कौन-सी पार्टी ने जीत दर्ज की?

Advertisement

Advertisement

()