The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Morena congress workers looted food during a party meet video viral

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन बना ‘खाने का रण’: 2000 लोग, चार स्टॉल और अफरातफरी

Morena, MP: चार स्टॉल पर खाना लगा था. चावल, दाल, सब्जी, रोटी. लेकिन 2000 भूखे शेरों के सामने चार स्टॉल... अरे बाप रे! भाई लोग एकदम भूखे भेड़िये बन गए.

Advertisement
Morena congress workers looted food during a party meet video viral
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, राजस्थान की MP संजना जाटव और जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंघी मौजूद थे. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
30 दिसंबर 2025 (Published: 11:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश का मुरैना जिला. जहां कांग्रेस ने एक धुआंधार कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था. 2000 कार्यकर्ता आए, जोश में थे, नारे लगाए, भाषण सुने… और फिर? फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही प्रोग्राम खत्म हुआ और VIP लोग निकले, बस! पार्टी के कार्यकर्ता एकदम खाने के स्टॉल की तरफ दौड़े. जैसे भूखे शेर ने 100 साल बाद शिकार देखा हो! चार स्टॉल लगे थे, 2000 लोगों के लिए. लेकिन 2 मिनट में सीन ऐसा बन गया कि स्टॉल उखड़ गए, चावल खत्म, सब्जी का डिब्बा हाथ में लेकर लोग प्लेट में उड़ेल रहे थे. और वीडियो हो गया वायरल.

दरअसल, रविवार, 28 दिसंबर को मुरैना जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, राजस्थान की MP संजना जाटव और जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंघी मौजूद थे. जब तक नेता लोग रहे, तब तक स्थित सामान्य थी. लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और गेस्ट निकले, तब शुरू हुआ असली खेल.

चार स्टॉल पर खाना लगा था. चावल, दाल, सब्जी, रोटी. लेकिन 2000 भूखे शेरों के सामने चार स्टॉल... अरे बाप रे! भाई लोग एकदम भूखे भेड़िये बन गए. ‘जो मिले वो ले लो’ वाला सीन. धक्का-मुक्की, प्लेट छीनना, हाथ-पैर चलाना. पूरा इवेंट महाभारत जैसा बन गया. चावल? वो तो 2 मिनट में खत्म. अब बची सिर्फ सब्जी. तो क्या हुआ? प्लेट में सीधे सब्जी उड़ेल ली. एक भाई को देखिए, हाथ में सब्जी की बड़ी बाल्टी लिए दूसरे की प्लेट में डालता दिखा. कोई बोला, ‘अब तो सब्जी ही बची है यार.’ और सब हंसते-हंसते खा रहे हैं. एक ने तो प्लेट में सब्जी भरकर उसे पी ली जैसे शेक पी रहा हो. अरे भाई, ये खाना है या 'सर्वाइवल किट'?

आजतक से जुड़े हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला सामने आया तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंघी ने कहा,

“मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया. भोजन पर्याप्त मात्रा में बनवाया गया था. अगर कोई वीडियो सामने आया है, तो वीडियो बनाने वाले का नाम बताया जाए.”

मामले को लेकर जब कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही आधे कार्यकर्ता भोजन करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ सभी कार्यकर्ता एक साथ भोजन करने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि 2000 लोगों के लिए चार स्टॉल लगाए गए थे, लेकिन अचानक से भीड़ आने से व्यवस्था बिगड़ गई.

वीडियो वायरल हुआ तो सियासत भी शुरू हो गई. बीजेपी नेता चारु कृष्ण दंडोतिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अनुशासनहीन हैं. उन्हें पार्टी में अनुशासन नहीं सिखाया जाता. चारु ने कहा कि हमारे धर्म में अन्न को देवता माना गया है, भोजन का सम्मान होना चाहिए.

वीडियो: MP: डॉ आंबेडकर से जुड़े गाने बजाने पर वाल, गोलियां चल गईं

Advertisement

Advertisement

()