The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • moradabad hindu sell house to muslim community residents protest in TDI City UP

यूपी: मुस्लिम डॉक्टर को बेचा मंदिर के सामने वाला घर, विरोध में सड़क पर उतरी पूरी कॉलोनी, फिर...

UP के Moradabad की ये घटना है. TDI City के रहने वाले लोगों की मांग है कि बेचा गया मकान मुस्लिम महिला डॉक्टर से वापस लिया जाए और इसका मालिक हिंदू समाज से आना वाला व्यक्ति बने. अब इसके लिए कॉलोनी के रहने वाले लोग अधिकारियों और नेताओं के पास भी पहुंचे हैं. धरना प्रदर्शन भी खूब हो रहा है. अब अफसर क्या कह रहे हैं?

Advertisement
moradabad hindu sell house to muslim community residents protest
ये घटना मुरादाबाद की एक पॉश कॉलोनी की है | फोटो: आजतक
pic
जगत गौतम
font-size
Small
Medium
Large
5 दिसंबर 2024 (Updated: 5 दिसंबर 2024, 08:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मुरादाबाद में सबसे पॉश कॉलोनी कही जाती है TDI सिटी. यहां पिछले कुछ रोज से बवाल मचा हुआ है. बवाल एक मकान के बिकने पर हुआ है. मकान था डॉक्टर अशोक बजाज का और उन्होंने बेचा इसे डॉक्टर इकरा चौधरी को. बस इसी बात पर बवाल हो गया. धरना प्रदर्शन हो गया. मांग रखी गई है कि ये मकान इकरा चौधरी से वापस लिया जाए और इसका मालिक हिंदू समाज से आना वाला व्यक्ति बने. अब इसके लिए TDI सिटी के रहने वाले लोग अधिकारियों और नेताओं के पास भी पहुंचे हैं. इन लोगों का क्या कहना है, और अधिकारी इस पर क्या कह रहे हैं? आइए सब जानते हैं.  

आजतक से जुड़े जगत गौतम ने इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से बात की. TDI सिटी कॉलोनी के ही रहने वाले अरविंद अग्रवाल ने बताया,

‘TDI सिटी में 450 मकान हिंदुओं के हैं, जिसमें 1700 से 1800 लोग रहते हैं. कॉलोनी में डॉ. अशोक बजाज रहते थे जिन्होंने इकरा चौधरी को ये मकान बेच दिया, वो अपने पडोसी और लोगों से कहते रहे कि मैं मकान आपको ही बेचकर जाऊंगा. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया… जब ये कॉलोनी बसाई गई थी, तब ये तय हुआ था कि इस कॉलोनी में किसी दूसरे समाज के व्यक्ति की रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी और फिर भी उन्होंने रजिस्ट्री करा दी. उसके बाद बताया कि मैंने इकरा चौधरी को रजिस्ट्री कर दी है और चले गए.’

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के सामने ही वो मकान है. इसलिए प्रशासन से सबकी मांग है कि जिस समुदाय के व्यक्ति ने मकान लिया है, उससे हिंदू समुदाय के व्यक्ति को वापस दिलाया जाए. जो पैसा उसने डॉ बजाज को दिया है, वो पैसा कॉलोनी वाले देने को तैयार हैं. इन लोगों का कहना है कि कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहां किसी अन्य समाज की रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी.

अरविंद अग्रवाल ने ये भी बताया,

‘हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को चोट न पहुंचे, हमने इसलिए मामले में एडीएम सिटी, एसपी सिटी और भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे. आज धरना प्रदर्शन किया गया है कि हमारी सुनवाई शासन-प्रशासन तक पहुंचे और वो समस्या का समाधान करें.’

अफसरों तक बात पहुंची तो...

इस पूरे मामले में मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह का बयान भी आया है. उनका कहना है कि TDI सिटी के लोगों ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मकान बेचा है. इसको लेकर वहां के लोगों को आपत्ति थी. डीएम के मुताबिक, ‘ये प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और सभी पक्षों से इसमें लगातार वार्ता चल रही है. हमारा प्रयास है कि इसका जो समाधान है वो सबकी सहमति से निकले और किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने की चीजें इसमें ना हों.’

ये भी पढ़ें:- यूपी: मुस्लिम महिला के मकान खरीदने का विरोध हो रहा था, अब 'सौहार्द' की बात कह महिला पीछे हटी

जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने आगे कहा कि वो सभी लोगों से संपर्क में हैं और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा.

वीडियो: UP के बरेली में पकड़े गए ख़ौफ़नाक किलर की कहानी

Advertisement