The Lallantop
Advertisement

CM मोहन यादव के काफिले की कारों में डीजल की जगह भरा पानी, रास्ते में 19 हुईं बंद, पेट्रोल पंप सील

CM Mohan Yadav के काफिले की सभी गाड़ियों में डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के 'शक्ति फ्यूल्स' पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया गया. डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी तय करने के बाद सभी गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगीं.

Advertisement
mohan yadav ratlam madya pradesh vehicles
मोहन यादव के काफिले की सभी गाड़ियां एक एक कर बंद हो गईं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव' में शामिल होने रतलाम (Ratlam) जा रहे थे. उनके काफिले में कुल जमा 19 गाड़ियां थीं. रास्ते में अचानक सभी गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगीं. सुरक्षा अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर जुट गया. सभी गाड़ियों से डीजल खाली कराया गया तो पता चला उसमें पानी मिला था.

26 जून की रात मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला इंदौर से रतलाम जा रहा था. काफिले में 19 इनोवा कारें थीं. ये सभी गाड़ियां रात को करीब दस बजे डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकीं. डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी तय करने के बाद सभी गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगीं.

गाडियां बंद होने से अफरा-तफरी मच गई. जैसे तैसे गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया. इसके बाद नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य और आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ियों के टैंक खुलवाकर चेक किया. जांच में पता चला कि सभी गाड़ियों में 20-20 लीटर डीजल भरवाया गया था उसमें से सभी लगभग 10-10 लीटर पानी निकला.

ट्रक भी बंद हो गया था

इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक ने भी लगभग 200 लीटर डीजल भरवाया था. वह ट्रक भी कुछ दूर जाकर बंद हो गया. अधिकारियों ने तुरंत भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया. उन्होंने सफाई दी कि बारिश की वजह से पेट्रोल पंप के टैंक में पानी का रिसाव होने की संभावना है.

रात एक बजे तक डटे रहे अधिकारी

इस घटना के बाद रात एक बजे तक अधिकारी पेट्रोल पंप पर ही डटे रहे. वहीं खाद्य और आपूर्ति विभाग ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया. मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं, ताकि वो कार्यक्रम में पहुंच सकें. 

ये भी पढ़ें - राजा रघुवंशी हत्याकांड पर CM मोहन यादव का बयान आया, बोले- 'कई सबक मिलते हैं'

‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में मुख्यमंत्री के साथ कई बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल होने वाले थे. जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा था. पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले का ट्रायल भी किया था. नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि वे इस घटना की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को सौंपेंगे. 

वीडियो: शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव के खिलाफ ही मोर्चा खोला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement