The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh CM Mohan Yadav statement on Raja Raghuvanshi murder case Meghalaya Shillong

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर CM मोहन यादव का बयान आया, बोले- 'कई सबक मिलते हैं'

Meghalaya Honeymoon Murder: मेघालय में Raja Raghuvanshi की हत्या को Madhya Pradesh के CM Mohan Yadav ने बहुत दर्दनाक बताया है. उन्होंने इस हत्याकांड से लोगों को सबक लेने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Advertisement
Raja Raghuvanshi, CM Mohan Yadav
राजा रघुवंशी की हत्या पर CM मोहन यादव ने बयान दिया. (India Today/ANI)
pic
मौ. जिशान
10 जून 2025 (Published: 12:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान दिया है. उन्होंने राजा के मर्डर को बहुत दर्दनाक बताया है. इस दौरान उन्होंने इस हत्याकांड से सबक लेने की भी दुहाई दी. सीएम मोहन यादव ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को शादी जैसे धार्मिक और सामाजिक बंधन को लेकर हर बात का ध्यान रखना चाहिए.

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय की एक गहराई खाई में मिला था. उनकी हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी आरोपी है. आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी.

अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान देने के साथ सबक सीखने पर भी जोर दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,

"यह बात सही है कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, यह समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना भी है. आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं. खासकर, बच्चों को भी जब हम संबंध बनाते हैं, विवाह, दो परिवार जुड़ते हैं. बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत भी है."

उन्होंने आगे कहा,

"बच्चों को इतनी दूर जाने देने के लिए भी विचार करने की जरूरत है. लेकिन मैं तो आज इस घटना से आहत हूं. हम सबको सबक मिलता है. यह बहुत कष्टकारी घटना है."

‘बच्चों के दूर जाने’ को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान राजा और सोनम के हनीमून के लिए मेघालय जाने की ओर इशारा करता है. क्योंकि राजा के परिजनों का आरोप है कि सोनम ही राजा को जबरन मेघालय ले गई थी.

वहीं, इंडिया टुडे से जुड़ीं अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने शादी से पहले अपनी मां को अपने प्रेमी राज कुशवाहा के बारे में बताया था. लेकिन सोनम के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और कहा कि उसकी शादी केवल उनके समुदाय में ही हो सकती है.

वीडियो: राजा रघुवंशी के भाई ने सोनम और राज के अफेयर पर क्या कहा?

Advertisement