The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • minor girl drugged and gang raped in khagaria bihar by six men

नाबालिग लड़की को मिलने बुलाया, ड्रिंक में मिलाई नशीली दवाई, फिर 6 युवकों ने किया गैंगरेप

बिहार के खगड़िया में एक नाबालिग लड़की के पहचान वाले युवक ने उसे मिलने के बहाने बुलाया, फिर उसके ड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर उसे बेसुध किया. इसके बाद अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement
minor girl drugged and gang raped in khagaria bihar by six men
सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
17 सितंबर 2025 (Updated: 17 सितंबर 2025, 12:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के खगड़िया में छह युवकों ने कथिततौर पर एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद वहीं उसे छोड़कर भाग गए. पीड़िता जब घायल स्थिति में घर पहुंची, तब उसने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी आपबीती सुनाई.

आजतक से जुड़े स्वतंत्र कुमार सिंह की रिपोर्ट के अनुसार खगड़िया के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पहचान के एक युवक ने उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया था. किशोरी उस युवक को पहले से जानती थी, इसलिए भरोसा करके उसके साथ चली गई. इसके बाद युवक उसे बाइक पर बिठाकर पास के एक बांध पर लेकर गया.

वहां पहुंचकर उसने किशोरी को नशीली टैबलेट मिलाकर एक पेय पदार्थ पिला दिया. उसे भनक नहीं लगी कि उसे क्या पिलाया जा रहा है. धीरे-धीरे जब वह बेहोश होने लगी तो पांच अन्य युवक भी वहां पहुंच गए. इसके बाद युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसे अधमरी हालत में वहीं छोड़कर चले गए.

परिजनों ने पुलिस में की शिकायत

लड़की रात भर वहीं बेहोशी की हालत में पड़ी रही. सुबह जब उसकी आंख खुली तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत स्थानीय परबत्ता थाने में जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में पति के साथ टूरिस्ट स्पॉट पर गई महिला से गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने छह नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज तक को बताया कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. आरोपी फिलहाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?

Advertisement