The Lallantop
Advertisement

इटली के फैशन शो में मॉडल्स की चप्पल देखकर भारत के लोग क्यों भड़क गए?

मिलान फैशन वीक में लग्जरी कंपनी Prada समर कलेक्शन पेश कर रही थी. इस बीच उसके मॉडल्स कोल्हापुरी चप्पल पहने नजर आए. इवेंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों को कहना है कि कंपनी को भारतीय कारीगरों को क्रेडिट देना चाहिए था.

Advertisement
kolhapuri chappal in mila fashion week by prada
Prada ने इन कोल्हापुरी चप्पलों को दाम 1000 यूरो रखा है, रुपये में करीबन एक लाख रुपये.
pic
उपासना
24 जून 2025 (Published: 04:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फैशन वर्ल्ड में दिलचस्पी रखने वालों को फैशन शो का बहुत इंतजार होता है. जो लोग फैशन शो के बारे में नहीं जानते हैं उनके लिए; ये एक ऐसा कार्यक्रम होता है जिसमें बड़ी-बड़ी डिजाइनर कंपनियां अगले सीजन के लिए अपने डिजाइन लॉन्च करती हैं. बताती हैं कि अगले सीजन उनकी कंपनी इसी किस्म के, इसी रंग, टेक्स्चर, डिजाइन के कपड़े या एक्सेसरी बनाएगी. ऐसा ही एक समर शो इटली के मिलान में चल रहा था- मिलान फैशन वीक (Milan Fashion Week).

मॉडल्स ब्रैंडेड कंपनियों के बनाए कपड़े, बैग, फुटवियर, एक्सेसरी पहनकर अदा बिखेरते, इतराते रैंप पर वॉक कर रहे थे, फैशन दुनिया के फैन्स रैंप के अगल-बगल बैठ तालियां बजा रहे थे. लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने भारतीयों की भावनाओं को ‘बुरी तरह आहत’ कर दिया है.

दरअसल लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी Prada ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया था. इस कंपनी का सामान लाखों-करोड़ों में बिकता है. बाकी कंपनियों की तरह वो भी अपना समर कलेक्शन प्रजेंट कर रही थी. मॉडल के शरीर पर थे मॉडर्न डिजाइन वाले कपड़े, हाथ में डिजाइनर बैग और पैरों में...पैरों में थी कोल्हापुरी चप्पल (Kolhapuri Chappal).

milas fashion week kolhapuri chappal
मिलान फैशन वीक से Prada के मॉडल्स की कोल्हापुरी चप्पल पहने तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

जी हां, वही चमड़े वाली कोल्हापुरी चप्पल जिसके लिए कहा जाता है कि ये कभी टूटती-फटती नहीं. फैशन शो फॉलो करने वालों ने इस चप्पल को तुरंत पहचान लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर मॉडल्स की कोल्हापुरी चप्पल पहने फोटो शेयर की जाने लगीं. लोगों ने कंपनी को खूब सुनाया. कहा, इतनी बड़ी नामी कंपनी Prada, लेकिन कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया कि यह पहनावा भारतीय पहनावे से प्रेरित है. उनका कहना था कि कंपनी को क्रेडिट जरूर देना चाहिए था.

भारत की सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं अनिता श्रॉफ अदाजानिया. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर इवेंट की फोटो शेयर करते हुए कहा, “ये कोई डिजाइनर सैंडल नहीं थे. ये कोल्हापुरी चप्पलें हैं.” इंस्टाग्राम पर Diet Sabya नाम से एक फैशन क्रिटिक है. उन्होंने लिखा, "चिड़चिड़ करने वाली आंटी की तरह साउंड नहीं करना चाह रही, लेकिन क्या हम वाकई 1000 यूरो (इस समय करीबन 99,866 रुपये) देकर Prada कोल्हापुरी चप्पल पहनने के लिए तैयार हैं? सिर्फ इसलिए कि यूरोपीय लोग इसे पहनना शुरू करेंगे, कोल्हापुरी चप्पल अचानक से फैशन बन जाएगा? सोचेंगे तो आपको भी इंटरेस्टिंग लगेगा."

एक यूजर ने लिखा, "इसमें नया क्या है? हमारी चीज लो उसे रिब्रांड करो और नया डिजाइन बता कर बेच दो. ये तो शोषण है." 

वहीं कुछ ने कहा कि ये लोग इंडियन कल्चर और फैशन से इंस्पायर तो होंगे लेकिन कभी मानेंगे नहीं कि उन्होंने भारतीयों से इंस्पिरेशन ली है. लोग इसलिए भी ज्यादा भड़के हुए हैं क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. 

prada kolhapuri chappal social media reaction
कोल्हापुरी चप्पल को लेकर Diet Sabya के पोस्ट पर लोगों ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए.

Diet Sabya ने लिखा, "नेहरू जैकेट से लेकर कमरबंद, पगड़ी.. स्कार्फ. सबके साथ ऐसा ही हुआ है. हमारे यहां की चीजें लेते हैं और अपना ट्विस्ट देकर बेच देते हैं. मेड इन फ्रांस और मेड इन इटली फैशन की दुनिया में बेंचमार्क की तरह देखे गए हैं. लेकिन अब वेस्टर्न मार्केट ‘मेड इन इंडिया’ चीजों से भरे पड़े हैं."

APRAJITA TOOR की फाउंडर और फुटवियर डिजाइनर अपराजिता तूर ने लिखा, “कोल्हापुरी चप्पल जैसी चीजें भारतीय डिजाइन को ग्लोबल मार्केट में देखकर बिल्कुल अच्छा लगता है, लेकिन जहां की चीज है उसे क्रेडिट देना भी जरूरी होता है. ये सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, विरासत है. जिन लोगों ने उस विरासत को जिंदा रखा है उन्हें श्रेय जरूर मिलना चाहिए. अगर दुनिया इस क्राफ्ट को देख रही है तो इसे इंस्पायर करने वाले कारीगरों की पूरी कहानी भी सुनाई जानी चाहिए.”

लोगों का कहना है कि उन्हें मॉडलों के कोल्हापुरी चप्पल से कोई एतराज नहीं है, लेकिन अगर बेच ही रहे हैं तो उन पर कोल्हापुर का टैग लगा होना चाहिए. इंटरव्यू में उन कारीगरों की कहानी बताई जाए और उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाए. बहरहाल, फिलहाल Prada की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है. 

वीडियो: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की हालात खराब, लाइट गुल, ऑक्सीजन नहीं... वायरल वीडियो में ये दिखा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement