The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MIB issues Advisory to all TV channels on Delhi car blast reporting urged to be sensitive

'टीवी पर हिंसा को सही ठहराने वाला कंटेंट चला', दिल्ली ब्लास्ट पर चैनलों की बड़ी लापरवाही सामने आई

MIB Advisory to TV Channels: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे कंटेंट अनजाने में हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं या हिंसा भड़का सकते हैं. साथ ही कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. पढ़ें मंत्रालय ने एडवाइजरी में और क्या-क्या कहा.

Advertisement
MIB issues Advisory to all TV channels on Delhi car blast reporting urged to be sensitive
MIB ने टीवी चैनलों से आतंकी घटनाओं की रिपोर्टिंग पर संवेदनशीलता बरतने को कहा है. (Photo: सांकेतिक तस्वीर/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
19 नवंबर 2025 (Published: 10:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की कवरेज में कुछ आपत्तिजनक चीजें भी टीवी चैनलों में दिखाई गईं, जिससे केंद्र सरकार खुश नहीं है. इसलिए मंगलवार, 18 नवंबर को सभी प्राइवेट टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी घटनाओं की रिपोर्टिंग करते समय संवेदनशीलता बरतें. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि कुछ चैनल लाल किले के पास हुए आतंकी हमले से जुड़े लोगों के कंटेंट दिखा रहे हैं, जिसमें उनकी हिंसा को सही ठहराया जा रहा है. मंत्रालय के मुताबिक कुछ चैनलों पर विस्फोटक बनाने तक की जानकारी या वीडियो प्रसारित किया गया.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे कंटेंट अनजाने में हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं या हिंसा भड़का सकते हैं. साथ ही कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. मंत्रालय ने अपनी एजवाइजरी में सभी प्राइवेट चैनलों से अपील करते हुए कहा,

सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय पूरी समझदारी और संवेदनशीलता बरतें. ब्रॉडकास्टर्स को केबल टेलीविज़न नेटवर्क (रेगुलेशन) एक्ट, 1995 के तहत प्रोग्राम और एडवरटाइजिंग कोड का सख्ती से पालन करना होगा.

MIB Advisory
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी. (Photo: MIB)
उमर नबी का प्रोपेगेंडा वीडियो टीवी पर चला

मालूम हो कि मंगलवार को दिल्ली कार ब्लास्ट हमले के दोषी उमर नबी का एक प्रोपेगेंडा वीडियो सामने आया था, जिसमें वह आत्मघाती हमले को जायज ठहरा रहा था. वीडियो में आतंक को बढ़ावा वाली कई बातें कही गई थीं. कई न्यूज चैनलों में इस वीडियो को चलाया गया था. इसे भी ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- टेलीग्राम-फेसबुक पर ISIS वाला कंटेंट चल रहा था, ATS ने दो नाबालिगों को पकड़ा

एडवाइजरी में आगे कहा गया कि किसी भी प्रोग्राम में कुछ भी अश्लील, बदनाम करने वाला, जानबूझकर झूठा, या इशारा करने वाला और आधा सच नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ऐसा कंटेंट भी नहीं होना चाहिए जिससे हिंसा को बढ़ावा मिले या भड़काने की संभावना हो, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के खिलाफ कुछ भी हो या देश विरोधी सोच को बढ़ावा मिले. नियमों में यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रोग्राम में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जो देश की एकता पर असर डाले. एडवाइजरी के मुताबिक ऐसे कंटेंट केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स का उल्लंघन कर सकते हैं. एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा कि सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे विज़ुअल्स टेलीकास्ट करने से बचें जो गैर-कानूनी गतिविधियों में मदद या बढ़ावा दे सकते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी और कश्मीर से क्या खुलासे हुए?

Advertisement

Advertisement

()