जीरो बैलेंस के बाद भी SBI ATM से निकले लाखों रुपये, अलवर-मेवात में खलबली, कई लोग हिरासत में
अलवर और आसपास के इलाकों में SBI के एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी बैंक प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

राजस्थान के अलवर और मेवात क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ATM से जीरो बैलेंस खातों से भी पैसे निकलने लगे. जैसे ही ये सूचना सामने आई लोग मौके का फायदा उठाने के लिए रातोरात ATM पर पहुंच गए. देखते ही देखते वहां लाइनें लग गईं. दिलचस्प बात ये कि ऐसे कई लोगों ने पैसा निकाल लिया जिनका अकाउंट बैलेंस जीरो था. पुलिस को मामले की सूचना मिली तो करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया.
जीरो बैलेंस के बावजूद SBI ATM से निकले पैसेदरअसल, 17 सितंबर की देर रात सोशल मीडिया पर ये जानकारी फैली कि SBI के एटीएम से बिना बैलेंस के भी पैसे निकाले जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक के कई ग्राहकों को एसएमएस के जरिये भी इसकी जानकारी मिली. इस वायरल सूचना के बाद अलवर और आसपास के इलाकों में SBI के कई एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
जैसे ही इसकी जानकारी बैंक प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई एटीएम बंद करवाए, और मौके से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल युवकों को हिरासत में लिया. कोतवाली थाना सहित अन्य थानों की पुलिस ने रातभर कार्रवाई की और करीब 50 युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इन सभी के मोबाइल फोन और गाड़ियां भी जब्त की हैं.
टेक्निकल दिक्कत थीप्रारंभिक जांच में पता चला है कि SBI की वेबसाइट में कुछ टेक्निकल दिक्कत थी, लेकिन क्या, ये पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन इस गड़बड़ी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया. पुलिस ने बाद में ऐसे कम से कम 20 एटीएम बंद करवाए जिनसे पैसे निकाले गए. रातभर पुलिस को एटीएम के आसपास तैनात किया गया, ताकि स्थिति को संभाला जा सके.
इस दौरान शहर में हलचल और चर्चा का माहौल रहा. कई युवकों से पूछताछ में पता चला कि कुछ ठगों ने इस तकनीकी खराबी का फायदा उठाने की कोशिश की. वहीं, SBI के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, और कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं.
हालांकि, बैंक प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी का फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने न केवल अलवर और मेवात, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि आखिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो सकती है. फिलहाल, पुलिस और बैंक प्रशासन मामले की तह तक जाने में जुटे हैं.
वीडियो: अलवर: चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप, पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में 2 महीने लगा दिए