The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut woman sub inspector threatens car driver to urinate on face viral video

'मुंह में मू** दूंगी', जाम में फंसी महिला दरोगा ने कार वाले को दी धमकी

Meerut Female Cop Viral Video: वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया. अब दरोगा साहिबा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. मेरठ एसएसपी ने कहा है कि अलीगढ़ एसएसपी को मामले की रिपोर्ट सौंप दी गई है.

Advertisement
meerut woman sub inspector threatens car driver to urinate on face viral video
महिला दरोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल. (Photo: X)
pic
सचिन कुमार पांडे
30 दिसंबर 2025 (Updated: 30 दिसंबर 2025, 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ में एक महिला दरोगा साहिबा ने बीच सड़क पर कार सवार को धमकी देते हुए कहा- "मुंह में मू** दूंगी". कार सवार और दरोगा साहिबा के बीच किसी बात को लेकर गरमा-गर्मी हो गई थी. इसके बाद दरोगा ने अपनी वर्दी का धौंस दिखाया और कार सवार को धमकाने लगीं. कथित तौर पर उसके साथ गाली-गलौच भी की. जब यह सब कुछ हो रहा था तो पास में खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो कि अब वायरल हो रहा है.

वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया. अब दरोगा साहिबा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना रविवार, 28 दिसंबर शाम 7 बजे की है. मेरठ के आबूलेन मार्केट में जाम लगा हुआ था. रतना राठी नाम की महिला दरोगा भी जाम में फंसी हुई थीं. वह यूपी के अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात हैं.

वर्दी की दिखाई धौंस

रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा जाम लगने से भड़क गईं. इसके बाद वह अपनी कार से उतरकर सामने वाली गाड़ी में बैठे दंपत्ति को धौंस दिखाने लगीं. इसी बीच वह कार सवार को धमकाते हुए कहती हैं कि मुंह में मू** दूंगी. रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा ने कार सवार के साथ गाली-गलौच और मारपीट भी की. बताया गया है कि जिस कार में महिला दरोगा सवार थीं, उस पर 43,782 रुपये के 14 चालान पेंडिंग हैं. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा किसी सरकारी काम की वजह बताकर मुजफ्फरनगर गई थीं, लेकिन दोस्तों के साथ आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने रुक गई थीं.

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर नशेड़ी का हंगामा, सोते यात्रियों को जगाकर आधार कार्ड मांगा, गाली-गलौज और मारपीट भी की

बहरहाल, मामला सामने आने पर दरोगा के खिलाफ जांच बिठा दी गई है. एसएसपी विपिन ताडा ने मीडिया को बताया है कि एसएसपी अलीगढ़ को मामले की पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि महिला दरोगा अपनी कार से निकलती हैं और फिर सामने वाली गाड़ी में बैठे शख्स से अभद्रता से चिल्ला के बात करती हैं. आप वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

वीडियो: मेरठ में पुलिसवालों ने फेंकी लाश, CCTV ने पकड़ लिया

Advertisement

Advertisement

()