The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • odisha balasore railway station drunk man asks for aadhar card from people

रेलवे स्टेशन पर नशेड़ी का हंगामा, सोते यात्रियों को जगाकर आधार कार्ड मांगा, गाली-गलौज और मारपीट भी की

कथित तौर पर युवक नशे की हालत में रात में Balasore Railway Station में घुस गया और वहां आराम कर रहे यात्रियों को परेशान करने लगा. युवक ने पहले लोगों से उनका Aadhar Card मांगना शुरू कर दिया. फिर कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा. यहां तक कि उसने लोगों के साथ मारपीट भी की.

Advertisement
odisha balasore railway station drunk man asks for aadhar card from people
घटना ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन की है. (Photo: X)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
30 दिसंबर 2025 (Published: 09:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. लोगों को पीटा, जबरदस्ती नारे लगवाए. यहां तक कि लोगों से उनका आधार कार्ड दिखाने को कहा. आस-पास के लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो कि वायरल हो रहा है. रेलवे पुलिस फोर्स ने बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी के मुताबिक घटना 25 दिंसबर की रात की है, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक नशे की हालत में रात में रेलवे स्टेशन में घुस गया और वहां आराम कर रहे यात्रियों को परेशान करने लगा. युवक ने पहले लोगों से उनका आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया. फिर कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा. यहां तक कि उसने लोगों के साथ मारपीट भी की.

स्टेशन की सुरक्षा पर उठे सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने लोगों से धार्मिक नारा लगाने को भी कहा. पूरी घटना वीडियो में कैद हुई, जिस पर लोगों ने आक्रोश भी जताया. हालांकि घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. लेकिन इस तरह से स्टेशन के भीतर घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने और लोगों से उनका निजी डॉक्यूमेंट मांगने की घटना से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'टूटी चप्पल, खून के धब्बे', मुंबई BEST बस हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?

कांग्रेस ने उठाए सवाल

मामले पर RPF ने आजतक को बताया कि वायरल वीडियो में लोगों पर हमला करते दिखे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हमने आरोपी को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया, जिस दिन यह घटना हुई थी. आरोपी नशे में था, इसलिए वह लोगों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहा था. मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OPCC) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा एक्स पर पोस्ट करते हिए कहा कि बालासोर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों पर हमला, आधार कार्ड चेक करने के लिए मजबूर करना और नारे लगाना BJP की बांटने वाली राजनीति का सीधा नतीजा है. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. ओडिशा डर और सांप्रदायिक नफरत पर आधारित राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगा.

वीडियो: मध्य प्रदेश में BJP पार्षद के पति ने किया महिला का रेप? वीडियो बनाया और धमकाया!

Advertisement

Advertisement

()