मेरठ में सड़क ने कहा-“मैं खाली हूं...” रातों-रात खड़ी हो गई चारदीवारी!
Meerut News: यूपी के मेरठ में लोगों की सुबह नींद खुली तो सड़क की जगह चारदीवारी खड़ी मिली. रातों-रात प्लॉट विवाद में मालिक ने दीवारें खड़ी कर दीं. लोग भड़के, हंगामा हुआ. आखिरकार पुलिस ने आकर मामला शांत कराया.

मेरठ में लोगों ने रात को चैन की नींद ली थी. सुबह उठे तो देखा कि उनकी रोज वाली सड़क पर कोई पूरी रात ओवरटाइम करके चारदीवारी उठाकर खड़ी कर गया है. मानो किसी ने कहा हो-“चलो भाई, सड़क को भी घर का हिस्सा बना देते हैं.” बस छत डालना बाकी था.
लोगों ने देखा तो मुंह से शब्द नहीं निकले. जो सड़क कल तक रास्ता थी, आज किसी के सपनों के मकान की दीवार बन चुकी थी. फिर क्या था. हंगामा. कुछ तो खुद ही दीवार तोड़ने पर उतर आए. मामला बढ़ा तो पुलिस पहुंचकर बोली—“अरे भाई, दीवार तोड़ने से पहले हमें भी बुला लो.”
अब पूरा मामला जाने लेते हैंआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मेरठ का जागृति विहार सेक्टर 6 की है. यहां अरविंद सैनी नाम के सज्जन का मनसा देवी मंदिर के सामने एक प्लॉट है. प्लॉट पर 25 साल से कोर्ट-कचहरी चल रही थी. आखिरकार हाल ही में कोर्ट ने अरविंद के पक्ष में फैसला सुना दिया. पुलिस की मौजूदगी में उन्हें प्लॉट का कब्जा भी दे दिया गया.
अब साहब ने सोचा-“चलो फैसला आया है तो चारदिवारी खड़ी कर ही देते हैं.” रातों-रात काम शुरू हुआ और सुबह-सुबह लोगों ने देखा कि सड़क की जगह मकान का आउटलाइन खड़ा है.
इधर लोग नाराज. उधर आवास विकास परिषद के अधिकारी पहुंच गए. बोले-“नक्शा पास? अनुमति? कुछ लिया है?”
जब जवाब में सैनी जी का चेहरा ही पास आया तो अधिकारियों ने तुरंत निर्माण रुकवा दिया. और पुलिस को वहीं तैनात कर दिया कि मामला दोबारा वायरल न हो जाए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हुआ, 50% कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश
जिला अधिकारी वी.के. सिंह ने कहा- कोर्ट के आदेश पर काम तो हो रहा था, लेकिन भाईसाहब ने नक्शा पास नहीं कराया था. अब जांच होगी. दोनों पक्षों को सुना जाएगा और फिर कार्रवाई तय होगी.
फिलहाल, मेरठ में सड़कें भी डर के माहौल में हैं. कहीं रातों-रात उन्हें भी कोई दीवार न बना दे.
वीडियो: मेरठ में एक बैंक मैनेजर के ज़मीन पर कब्ज़ा, जान से मारने की कोशिश, दिनेश खटीक पर क्या आरोप लगे?



