The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut Husband murdered by wife s lover extramarital affair uttar pradesh

मेरठ में दो औरतों ने प्रेमियों से पति की हत्या करवाई, एक को गोली मारी, दूसरे का गला दबाकर फेंका

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल की पत्नी अंजलि के उसी गांव के रहने वाले अजय के साथ अवैध संबंध थे. राहुल को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.

Advertisement
Meerut Husband murdered by wife s lover
अंजलि (बाएं) ने अपने पति (दाएं) की हत्या की साजिश रची (फोटो: आजतक)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 11:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची (Meerut Husband Murder). पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल की पत्नी अंजलि के उसी गांव के रहने वाले अजय के साथ अवैध संबंध थे. राहुल को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. जांच में पता चला कि अजय ने राहुल को खेतों के पास मिलने के लिए बुलाया और वहां कथित तौर पर गोली मार दी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव का है. 1 नवंबर की रात अजय ने राहुल को खेत में बुलाया और कथित तौर पर गोली मार दी. गोली लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अजय फरार हो गया. अगली सुबह झाड़ियों में राहुल का शव मिला. पिता टेकचंद ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

SSP मेरठ, विपिन ताडा ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण पत्नी और प्रेमी के अवैध संबंध हैं. मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स से दोनों के जुड़े होने के सबूत मिले हैं. घटना के बाद से अजय फरार चल रहा था. गुरुवार, 6 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अजय भागने की फिराक में है. 

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है. अजंलि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अजय ने सच उगल दिया. उसने बताया कि पिछले डेढ़ साल से दोनों के बीच संबंध थे.

ये भी पढ़ें: पत्नी की प्रेमी से शादी कराने वाला शख्स बोला, “मेरठ हत्याकांड से डर गया था”

दूसरा मामला: प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटा

मेरठ से ही एक और ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने पति की कथित तौर पर हत्या करवा दी. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है.

SP (देहात) अभिजीत कुमार के मुताबिक, मृतक अनिल (32) की पत्नी काजल का गांव के ही आकाश नाम के युवक से अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची. काजल ने पहले अनिल को नशे की गोलियां खिलाईं, फिर आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर गंग नहर पुल के पास उसका दुपट्टे से गला घोंटा. जब अनिल पूरी तरह नहीं मरा, तो उसे अधमरी हालत में नहर में फेंक दिया.

Meerut Husband murder
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी (फोटो: आजतक)

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा और नशे की गोलियों का पत्ता बरामद किया है. पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया. अनिल का शव अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और शव की तलाश जारी है.

वीडियो: मेरठ हत्याकांड: उस कमरे का वीडियो सामने आया जहां सौरभ का शव छिपाया गया था

Advertisement

Advertisement

()