The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man got wife married with lover scared of killing like Meerut murder case

पत्नी की प्रेमी से शादी कराने वाला शख्स बोला, "मेरठ हत्याकांड से डर गया था"

गांव के बुजुर्गों से सलाह-मशविरा करने के बाद बबलू ने अपनी पत्नी की शादी विकास से कराने का एलान कर दिया. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शिव मंदिर में शादी हुई और बबलू खुद गवाह बना. उसने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. लेकिन अब बबलू ने अपने इस फैसले की वजह बताई है.

Advertisement
Husband Wife Marriage
बबलू (बाएं) ने अपनी पत्नी राधिका (दाएं) की शादी उसके प्रेमी विकास (बीच में) से कराई. (X @YaAadvik)
pic
मौ. जिशान
28 मार्च 2025 (Published: 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के संतकबीरनगर में पत्नी की प्रेमी से शादी कराने वाले पति ने हत्या के डर से ऐसा किया था. हाल में इसका वीडियो भी सामने आया था. इसमें बबलू नाम का शख्स अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराता दिखा था. खबरों में बताया गया कि बबलू ने खुद इस शादी का इंतजाम किया था. तब उसने कहा था कि वो पत्नी से हुए दो बच्चों को भी अकेला पाल लेगा. लेकिन अब उसका एक और वीडियो सामने आया है. इसमें बबलू कह रहा है कि उसे डर में पत्नी की शादी करवाई थी.

इंडिया टुडे से जुड़े आलमगीर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में बबलू की शादी गोरखपुर की राधिका से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. कुछ समय पहले बबलू मजदूरी करने दूसरे राज्य चला गया था. इसके बाद राधिका की गांव के ही एक युवक विकास से बातचीत शुरू हुई. जल्दी ही दोनों प्रेम संबंध में आ गए. बताया गया कि दोनों डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे. हाल में बबलू को इसकी भनक लग गई. वो बिना बताए गांव लौटा और पत्नी पर नजर रखने लगा. जब सच्चाई सामने आई, तो उसने लड़ाई-झगड़ा करने की बजाय ठंडे दिमाग से सोचा और बड़ा फैसला लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक गांव के बुजुर्गों से सलाह-मशविरा करने के बाद बबलू ने अपनी पत्नी की शादी विकास से कराने का एलान कर दिया. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शिव मंदिर में शादी हुई और बबलू खुद गवाह बना. कोर्ट में भी जाकर गवाही दर्ज करवाई, ताकि कोई कानूनी पेच न फंसे. शादी के बाद बबलू ने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.

लेकिन अब बबलू ने अपने इस फैसले की वजह बताई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जब मीडिया ने बबलू से पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, तो उसका जवाब था, “मैंने खुद को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनकी शादी तय करने का फैसला किया. हाल के दिनों में हमने देखा है कि पतियों को उनकी पत्नियों ने मार डाला है. मेरठ में जो हुआ, उसे देखने के बाद मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाने का फैसला किया ताकि हम दोनों शांति से रह सकें.”

बबलू ने अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया. जब बबलू से पूछा गया कि उनका और राधिका का तलाक नहीं हुआ है, तो ये शादी कानूनी कैसे है? जवाब में बबलू ने कहा कि यह ‘कानूनी’ है क्योंकि यह शादी गांव वालों की मौजूदगी में हुई और परिवार के किसी सदस्य ने इस पर आपत्ति नहीं जताई.

वीडियो: अफेयर के शक में पति की कॉफी में जहर मिलाया

Advertisement

Advertisement

()