The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mayawati Promoted Nephew Akash Anand Makes Him National Coordinator

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया नंबर-2, BSP में फिर बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं

इससे पहले भी Mayawati ने Akash Anand को अपना उत्तराधिकारी बनाया था. लेकिन फिर एक ऐसा मौका भी आया जब उन्होंने आकाश की सारी जिम्मेदारियां वापस ले ली थीं. कुछ महीने पहले ही पार्टी में उनकी वापसी हुई है.

Advertisement
Akash Anand with Mayawati
आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. (तस्वीर: PTI)
pic
कुबूल अहमद
font-size
Small
Medium
Large
29 अगस्त 2025 (Published: 02:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati), एक बार फिर से अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी बनाने की राह पर हैं. उन्होंने अपनी पार्टी में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसी के साथ आकाश आनंद, पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता हो गए हैं. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. ये पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है. 

BSP में इस तरह की व्यवस्था पहली बार बनी है. आकाश इससे पहले चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर थे. आकाश आनंद की जिम्मेदारी होगी कि वो सभी सेक्टर, केंद्रीय और स्टेट कोऑर्डिनेटर और प्रदेश अध्यक्षों के काम की समीक्षा करें. वो सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे. 

इसके अलावा पार्टी में अब चार की जगह छह नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनके नाम हैं- रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक. ये सब आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे.

राजाराम के साथ मोहित आनंद, अतर सिंह राव के साथ सुरेश आर्या और धर्मवीर अशोक के साथ दयाचंद काम करेंगे. रामजी गौतम को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रभारी बनाया गया है. मायावती ने विश्वनाथ पाल को फिर से उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. राजेश तंवर को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, रमाकांत पिप्पल को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष और श्याम टंडन को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार का प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: मायावती के बयान पर आजाद का पलटवार, 'क्या पढ़े-लिखे दलित युवा मेंढक हैं?'

इसके अलावा भी कई अन्य प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं-

  • कर्नाटक- एम. कृष्णा मूर्ति.
  • तमिलनाडु- पी. आनंद.
  • केरल- ज्वाय थॉमस.
  • हरियाणा- कृष्ण जमारपुर.
  • पंजाब- अवतार सिंह करीपुरी.
  • राजस्थान- प्रेम बारुपाल.
  • झारखंड- शिव पूजन मेहता.
  • पश्चिम बंगाल- मनोज हवलदार.
  • ओडिशा- सरोज कुमार नायक.
  • आंध्र प्रदेश- बंदेला गौतम.
  • तेलंगाना- इब्राम शेखर.
  • गुजरात- भगूभाई परमार.
  • हिमाचल प्रदेश- विक्रम सिंह नायर.
  • जम्मू कश्मीर- दर्शन राणा.
  • चंडीगढ़- बृजपाल.
  • उत्तराखंड- अमरजीत सिंह.

इससे पहले भी मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था. लेकिन फिर एक ऐसा मौका भी आया जब उन्होंने आकाश की सारी जिम्मदारियां वापस ले ली थीं. कुछ महीने पहले ही पार्टी में उनकी वापसी हुई है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: बसपा चीफ मायावती को पुनीत सुपरस्टार ने रील में कहा 'मम्मी', FIR के बाद मांगी माफ़ी

Advertisement