The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CM Yogi Adityanath on Bareilly Protest Maulana Tauqeer Raza Detained

'मौलाना भूल गया सत्ता किसकी है, हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि... ' बरेली बवाल पर बोले CM योगी

Bareilly में जुम्मे की नमाज के बाद ‘I Love Muhammad’ के मुद्दे को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. अब वहां के Maulana Tauqeer Raza को लेकर UP के CM Yogi Adityanath ने बयान दिया है.

Advertisement
Yogi on Baraily
सीएम योगी ने बरेली में हुए प्रदर्शन पर टिप्पणी की है. (फाइल फोटो: एजेंसी/इंडिया टुडे)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
27 सितंबर 2025 (Updated: 27 सितंबर 2025, 02:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में 'I Love Muhammad' के मुद्दे पर मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन हुआ. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मामले को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है, ‘बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि उत्तर प्रदेश में किसका शासन है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है.’

सीएम योगी ने आगे कहा कि वो यूपी में न तो जाम लगने देंगे और ना ही कर्फ्यू लगने देंगे. उन्होंने आगे कहा,

कर्फ्यू का ऐसा सबक तुमको देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों के बारे में कहा,

दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था. दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी. और सत्ताधारी लोग उनके कुत्ते से हाथ मिलाया करते थे. आपने बहुत दृश्य देखे होंगे, कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिला कर के अपने को गौरवान्वित महसूस करता था.

ये भी पढ़ें: 'I Love Muhammad' पर बरेली में बवाल, इस शख्स के कहने पर इकट्ठा हुए लोग, पुलिस का लाठीचार्ज

मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया गया

26 सितंबर को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर, हिंसक प्रदर्शन हुआ. तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग को लेकर 2,000 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने लगभग 39 लोगों को हिरासत में लिया है. दो मुकदमे में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा नामजद हैं. IMC के अधिकतर पदाधिकारी नामजद हैं.

पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है. उनके साथ-साथ उनके चार करीबियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है. 

आपको बताते चलें कि 2010 के बरेली दंगों में भी तौकीर रजा जेल भेजे गए थे. तब शहर को 23 दिन का कर्फ्यू झेलना पड़ा था. इस बार तौकीर रजा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट के बाद हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस उनके और उनकी करीबी लोगों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस हिंसक प्रदर्शन में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

वीडियो: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' के प्रोटेस्ट को भड़काने के पीछे कौन है?

Advertisement

Advertisement

()