The Lallantop
Advertisement

मणिपुर में छापेमारी में मिलीं 328 बंदूकें, कई तो पुलिस से लूटी गई थीं

Manipur police recover 328 Arms: एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि बरामद सामान में लूटे गए पुलिस हथियार भी शामिल हैं. मणिपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वो पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें.

Advertisement
Manipur police recover 328 Arms
घाटी के ज़िलों में लगातार छापेमारी की जा रही है. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 04:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर पुलिस ने शनिवार, 14 जून को घाटी के पांच ज़िलों में छापेमारी के दौरान 328 हथियार बरामद किये हैं. इस छापेमारी में मणिपुर पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और सेना के अफ़सर भी मौजूद रहे. एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि बरामद सामान में लूटे गए पुलिस हथियार भी शामिल हैं.

मई, 2023 में शुरू हुई मणिपुर की जातीय हिंसा के बाद पुलिस शस्त्रागारों से लगभग 6,000 हथियार और लाखों गोला-बारूद लूट लिए गए थे. अब पुलिस अलग-अलग इलाक़ों में छापेमारी करके इन हथियारों को बरामद कर रही है.

मणिपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वो पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें. साथ ही, किसी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों से संबंधित जानकारी की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या केंद्रीय कंट्रोल रूम को दें.

इंडिया टुडे से जुड़ीं बेबी शिरिन की ख़बर के मुताबिक़, अधिकारियों ने जिन हथियारों को बरामद किया है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है-

हथियारसंख्या
एसएलआर राइफलें151
इंसास राइफलें65
अन्य राइफलें73
कार्बाइन बंदूकें5
एमपी5 बंदूकें2
एलएमजी राइफलें12
AK-सीरीज राइफलें6
अमोघ राइफलें2
मोर्टार1
पिस्तौल6
गन बैरल2
AR-15 राइफल1
फ्लेयर गन2

हथियारों के अलावा, सुरक्षा बलों ने 591 मिश्रित मैगज़ीन और हज़ारों राउंड गोला-बारूद बरामद किया. जिसमें ये शामिल हैं- 

मैगज़ीन और गोला-बारूदसंख्या
SLR राउंड 3,534
INSAS राउंड2,186
303 राउंड2,252
AK राउंड234
अमोघ राउंड407
9mm राउंड20

ये भी पढ़ें- मणिपुर में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की कोशिश की

ज़ब्त की गई विस्फोटक सामग्री में 10 ग्रेनेड, 3 लेथोड, 7 डेटोनेटर और 3 पैरा शेल शामिल हैं. मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इसे लेकर एक बयान जारी किया. जिसके मुताबिक़, ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान में मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), भारतीय सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमें शामिल थीं.

मणिपुर मई, 2023 से चल रही जातीय और राजनीतिक अशांति का गवाह रहा है. पुलिस ने इस अभियान को राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास में एक बड़ी सफलता बताया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मणिपुर में दोबारा हिंसा भड़कने की क्या वजह है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement