The Lallantop
Advertisement

मणिपुर में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की कोशिश की

मणिपुर में शनिवार को शुरू हुआ हिंसा और तनाव का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. यहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर और फर्नीचर जलाकर प्रदर्शन किया. इनमें से कईयों ने आत्मदाह की भी कोशिश की.

Advertisement
Manipur Violence News
मणिपुर में भड़की हिंसा (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 04:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर के कई जिलों में हिंसा और तनाव रविवार 8 जून को और बढ़ गया. एहतियात के तौर पर कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया. इंटरनेट सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीचोबीच टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की भी कोशिश की. 

शनिवार 7 जून की रात मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के एक नेता की गिरफ्तारी की खबरों के बाद इलाके में तनाव फैल गया. प्रदर्शनकारी अपने नेता की रिहाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान उजागर नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार नेता कनन सिंह हैं. 

इस गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार 7 जून को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया. देर रात उन्होंने राजधानी इंफाल में कई जगहों पर सुरक्षाबलों के साथ झड़प की. इंफाल ईस्ट जिले के खुरई लामलोंग इलाके में गुस्साई भीड़ ने एक बस में आग लगा दी. क्वाकेथेल में भी गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं. हालांकि यह साफ नहीं है कि गोलियां किसने चलाईं?

इसी बीच खबर चली कि गिरफ्तार नेता को राज्य से बाहर ले जाया जा रहा है. हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन प्रदर्शनकारी ये अपुष्ट जानकारी पाते ही तुलिहाल में इंफाल एयरपोर्ट गेट के बाहर पहुंच गए. नेता को मणिपुर से बाहर ले जाने के किसी भी कोशिश को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया. यहां तक ​​कि रात भर वह वहीं सोए रहे.

हालात पर काबू पाने के लिए अशांत इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिष्णुपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल और काकचिंग के घाटी जिलों में 5 या उससे ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है.

ऑनलाइन हिंसा भड़काने की आशंका के चलते इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर के घाटी जिलों में इंटरनेट सेवाएं 5 दिनों के लिए निलंबित कर दी गई हैं.

वीडियो: शुभमन गिल के समर्थन में रिकी पोंटिंग, जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों जताई असहमति?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement