The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man killed after being dragged by car in Bengaluru’s Hebbagodi, friend arrested

सिगरेट लाइटर को लेकर हुआ झगड़ा, शख्स ने दोस्त को कार में लटकाकर घसीटा, मौत

झगड़े के बाद रोशन अपनी कार में बैठकर भागने लगा. प्रशांत ने उसे रोकने की कोशिश में कार का दरवाजा चिपककर पकड़ लिया. तभी रोशन ने तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी. और कार दीवार पर जा टकराई.

Advertisement
  Man killed after being dragged by car in Bengaluru’s Hebbagodi, friend arrested
शुरुआत में पुलिस को ये सड़क हादसा लगा, लेकिन जांच में सच सामने आया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
27 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 10:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके में लाइटर को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. ये घटना रविवार, 24 जनवरी 2026 की रात को हुई. दोनों दोस्तों ने शराब पीने के बाद एक-दूसरे से झगड़ा किया. इसके बाद एक ने अपनी कार में उसे घसीटा और कार एक दीवार में जाकर ठोंक दी.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम प्रशांत था, उम्र 34 साल. वो बेरोजगार था और विरासंद्रा का रहने वाला था. आरोपी रोशन उसका दोस्त था, जो उदुपी का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. दोनों दोस्त M5 मॉल के पीछे क्रिकेट मैच देखने गए थे. मैच के बाद मैदान पर ही उन्होंने शराब पी. इसी दौरान सिगरेट लाइटर को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए. रोशन ने प्रशांत पर बीयर की बोतल से वार किया, जबकि प्रशांत ने भी जवाबी हमला किया. दोनों घायल हो गए.

झगड़े के बाद रोशन अपनी कार में बैठकर भागने लगा. प्रशांत ने उसे रोकने की कोशिश में कार का दरवाजा चिपककर पकड़ लिया. तभी रोशन ने तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी. प्रशांत दरवाजे से लटका रहा. रोशन ने जानबूझकर कार को पेड़ और फिर कंपाउंड की दीवार से टकरा दिया ताकि प्रशांत नीचे गिर जाए. इस भयानक टक्कर में प्रशांत को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

शुरुआत में पुलिस को ये सड़क हादसा लगा, लेकिन जांच में सच सामने आया. कार के डैशकैम में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी. झगड़ा, गाड़ी तेज चलाना, टक्कर मारना. इससे साबित हुआ कि ये हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या थी.

हेब्बागोडी पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की. घटना के एक घंटे के अंदर ही रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या (धारा 302) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला कि शराब के नशे और छोटे विवाद ने इस दर्दनाक हादसे को जन्म दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. 

वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()