हार्ट अटैक से पति सड़क पर गिरा, पत्नी चिल्ला-चिल्ला कर मांगती रही, कोई नहीं रुका
एक कैब ड्राइवर ने मानवता दिखाई और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने वेंकटरमनन को मृत घोषित कर दिया.

बेंगलुरु के बनाशंकरी इलाके में बाइक से जाते वक्त एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. जिस वक्त वेंकटरमनन को हार्ट अटैक आया, उनके साथ बाइक पर उनकी पत्नी मौजूद थीं. उन्होंने वहां से गुजरने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाई, पर किसी ने एक ना सुनी. 34 साल के वेंकटरमनन की कथित तौर पर उसी सड़क पर मौत हो गई.
ये घटना 13 दिसंबर की सुबह 4 बजे के आसपास की है. इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक वेंकटरमनन दक्षिण बेंगलुरु के बालाजी नगर के इत्तमाडु में अपनी पत्नी रूपा और 5 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी के साथ रहते थे. सुबह करीब 3:30 बजे उन्हें घर पर अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और उल्टी आई. हालत बिगड़ने पर पत्नी उन्हें बाइक पर लेकर पास के प्राइवेट अस्पताल उद्भव पहुंचीं. वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. फिर दूसरे अस्पताल री-लाइफ गए. जहां ECG से माइल्ड हार्ट अटैक का पता चला. लेकिन आरोप है कि अस्पताल ने न तो प्राथमिक उपचार दिया, न इसोर्डिल टैबलेट दी और न ही एम्बुलेंस मुहैया कराई.
मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्हें बस जयदेव अस्पताल जाने की सलाह दी गई, और तुरंत जाने को कहा गया. एम्बुलेंस न मिलने पर मजबूरन कपल बाइक पर ही जयदेव अस्पताल की ओर निकल गया. रास्ते में कादिरेनहल्ली ब्रिज के पास वेंकटरमनन को फिर तेज दर्द हुआ. इस वजह से बाइक कंट्रोल से बाहर हो गई, और वो दोनों सड़क पर गिर गए. वेंकटरमनन सड़क पर गिरे तड़प रहे थे. उनकी पत्नी हाथ जोड़कर गुजरने वाले वाहनों से मदद मांगती रहीं, लेकिन कई मिनट तक किसी ने रुककर कोई भी मदद नहीं की.
ये घटना CCTV में भी कैद हो गई है, जहां रूपा लोगों को रोकते हुए और मदद मांगते हुए दिख रही हैं. आखिरकार एक कैब ड्राइवर ने मानवता दिखाई और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने वेंकटरमनन को मृत घोषित कर दिया.
मां का कोई बच्चा नहीं बचावेंकटरमनन के परिवार की कहानी और भी दुखद है. उनकी मां के छह बच्चे थे, जिनमें से पांच पहले ही गुजर चुके हैं. वेंकटरमनन आखिरी जीवित बेटे थे. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को भी हार्ट अटैक आया और उन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. जनवरी 2020 में वेंकटरमनन की शादी हुई थी. वो एक गैराज में मैकेनिक का काम करते थे.
वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?

.webp?width=60)

