The Lallantop
Advertisement

'जम्मू-कश्मीर को फिर मिले पूर्ण राज्य का दर्जा', PM मोदी को राहुल गांधी की चिट्ठी

Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi से जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आनेवाले मानसून सत्र में एक विधेयक लाने की मांग की है.

Advertisement
rahul gandhi jammu kashmir kharge narendra modi
खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
16 जुलाई 2025 (Updated: 16 जुलाई 2025, 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में विधेयक लाया जाए. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने कि लिए भी विधेयक की मांग की है. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 

पिछले पांच साल से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. उनकी ये मांग वैध भी है. और उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है. 

उनका कहना है कि अतीत में केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिए जाने के उदाहरण रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर का मामला ऐसा है जिसकी स्वतंत्र भारत में कोई दूसरी मिसाल नहीं है. यह पहली बार है कि विभाजन के बाद किसी पूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है.

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के सरकार के वायदों की भी याद दिलाई है. उन्होंने लिखा कि 19 मई 2024 को भुवनेश्वर में एक इंटरव्यू में आपने कहा,  

राज्य का दर्जा बहाल करना एक गंभीर वादा है, जो हमने किया है और हम इस पर कायम हैं. 

फिर 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए आपने इस बात को दोहराया था. आपने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कहा था, 

 हमने संसद में कहा है कि हम क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.

rahul letter
एक्स

खरगे और राहुल गांधी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने भी पूर्ण राज्य के बहाली का आश्वासन दिया है. कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आनेवाले मानसून सत्र में एक विधेयक लाने की मांग की है. 

वीडियो: राहुल गांधी के साथ वायरल तस्वीर में कौन? पूरी कहानी ये है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement