The Lallantop
Advertisement

यूपी: शादी के लिए लड़की देखने आया, लड़की ने रिजेक्ट किया तो तमंचे से सिर में गोली मार दी

Mainpuri News: एक मैरिज हॉल में दोनों परिवार शादी के रिश्ते के लिए आए थे. इसी दौरान लड़के ने लड़की के सिर में गोली मार दी.

Advertisement
A Girl Was Shot By A Man For Rejecting Him For Marriage In Mainpuri
गोली लगने से घायल हुई लड़की की हालत नाजुक होने के बाद उसे सैफई के पीजीआई में रेफर कर दिया गया. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 07:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Uttar Pradesh Mainpuri) में दो परिवार शादी के रिश्ते के लिए पहुंचे थे. लेकिन लड़की को लड़का पसंद नहीं आया. लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन लड़के को यह बात नागवार गुज़री. उसने लड़की के सिर (Girl Shot For Rejecting A Man) में गोली मार दी. इसके बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मैनपुरी के भोगांव की है. आरोपी की पहचान अमुक के तौर पर हुई है. वह थाना एलाऊ के अंतर्गत आने वाले ग्राम सगामई का रहने वाला है. भोगांव के एक मैरिज हॉल में दो परिवार शादी के रिश्ते के लिए आए थे. इसी दौरान घटना घटी. लड़की को तमंचे से गोली मारने के बाद आरोपी हथियार और अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः यूपी: जाटव समाज के जला दिए गए थे घर, 34 साल बाद मिला इंसाफ, पनवारी कांड में 36 लोग दोषी

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद किया है. वहीं, घायल लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत नाज़ुक होने की वजह से उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है. सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया,

एक लड़की को गोली मारने की सूचना हमें मिली थी. हम लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि शादी के रिश्ते के लिए दो पक्ष एक मैरिज होम में मिले थे. ऐसी सूचना मिली है कि लड़की ने लड़के को देखकर शादी करने से इनकार कर दिया था. लड़के का नाम अमुक है. फिलहाल वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः आदिवासी युवक को निर्वस्त्र किया, फिर पोल से बांधकर पीटा, केरल की घटना का वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.

वीडियो: सोशल एक्टिविस्ट ने मिथिला की स्पेशल डिश माछ-भात की रेसिपी समझा दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement