The Lallantop
Advertisement

हिंसक हुआ 'मराठी' प्रेम, 'Excuse me' कहने पर महिला की पिटाई, गोद में बैठे बच्चे की भी फिक्र नहीं की

महिला ने ‘Sorry’ बोलकर हटने को कहा. इस पर नाराज़ युवक ने मराठी में बात करने के लिए कहा. आरोप है कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की ‘बाह मरोड़ दी’.

Advertisement
maharashtra thane women assaulted for not speaking marathi
दो महिलाओं की मराठी न बोलने पर पिटाई कर दी गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
8 अप्रैल 2025 (Updated: 8 अप्रैल 2025, 12:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो महिलाओं की कथित तौर पर मराठी न बोलने पर पिटाई कर दी गई. दोनों महिलाओं का कसूर इतना था कि मराठी में बोलने की बजाय उन्होंने अंग्रेजी में ‘Excuse Me’ कहा था. आरोप है कि इसी बात पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मंगलवार 8 अप्रैल का है. ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के अंदर महिलाएं जा रही थीं. महिला का आरोप है कि सोसाइटी गेट पर एक व्यक्ति रास्ते में खड़ा हुआ था. इस दौरान महिला ने ‘Sorry’ बोलकर हटने को कहा. इस पर नाराज़ युवक ने मराठी में बात करने के लिए कहा. आरोप है कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की ‘बाह मरोड़ दी’.

रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद के समय आरोपी के परिवार की चार-पांच महिलाएं और दो युवक वहां पहुंचे. इसके बाद कथित तौर पर दोनों महिलाओं की पिटाई कर दी गई. स्कूटी सवार महिला के पास एक 9 महीने का बच्चा भी था. लेकिन आरोपियों ने बच्चे की चिंता किए बिना महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद महिलाओं ने विष्णु नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई.

वहीं विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी पुराने विवाद से शुरू हुई है.

बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने भाषा को लेकर ‘आंदोलन’ शुरू किया है. उनकी मांग है कि महाराष्ट्र में हर जगह केवल मराठी बोली जाए. इसके अलावा बैंक से लेकर सभी जगह पर केवल मराठी में बात की जाए. बीते दिनों हिंदी बोलने को लेकर एक बैंक मैनेजर से मारपीट भी की गई थी. बाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मनसे कार्यकर्ता द्वारा धमकाने का विरोध किया गया.  

वीडियो: महाराष्ट्र: औरंगजेब विवाद को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस का बयान, कब्र हटाने को तैयार लेकिन...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement